Car waiting Period: अगर आप कोई नई कार खरीदने जाते हैं तो आपको उसकी तुरंत डिलीवरी नहीं मिलती है, इसके लिए आपको कार के मॉडल और आपके शहर के हिसाब से 1 महीने से लेकर 2 साल तक का समय दिया जाता है. कार की बुकिंग और डिलीवरी के बीच लगने वाले इस समय को ही वेटिंग पीरियड कहते हैं. लंबे वेटिंग पीरियड का यह हाल लगभग हर कंपनी के सभी पॉपुलर मॉडल्स के साथ ऐसा ही है. ऐसे में लोगों के साथ बहुत से डीलरशिप पर स्कैम भी होता है, जिससे उन्हें अपने बजट से काफी अधिक खर्च करना पड़ जाता है. दरअसल बहुत से कम्पनियों के कई डीलरशिप पर यह देखने को मिला है कि वे लोग ग्राहक को गाड़ी के लिए लंबा वेटिंग पीरियड बता कर, उनसे जल्दी डिलीवरी दिलाने के नाम पर अधिक चार्ज करते हैं या निचले वेरिएंट को खरीदने वाले लोगों को गाड़ी के टॉप मॉडल की डिलीवरी जल्दी दिलाने का झांसा देते हैं, जिससे ग्राहक को न चाहते हुए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लंबे वेटिंग पीरियड के झांसा कई बार डीलर और कंपनियां मिलकर देती हैं, जिससे दोनों को ही फायदा होता है. आइए जानते हैं कैसे होता है लंबे वेटिंग पीरियड का खेल. 


बढ़ती है कार की मार्केटिंग


कई बार कंपनियां ग्राहकों को जानबूझ कर ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड देती हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह बात पहुंचे, जिसे लोगों को लगे कि यह कार जरूर बहुत खास होगी, इसलिए लोग इसे इतना अधिक खरीद रहें हैं, जिसकी सप्लाई कंपनी पूरी नहीं कर पर रही है, और लोग उस कार को अधिक हिट मानकर इसकी और अधिक बुकिंग कराते हैं, जिससे कंपनी और डीलरशिप को सीधे तौर पर फायदा होता है. 


टॉप वेरिएंट का खेल


ऐसा बहुत बार देखा गया है कि, यदि किसी कंपनी की कोई कार मार्केट में अधिक पॉपुलर है तो, कई बार डीलर जल्दी डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों से कार की कीमत से अधिक पैसे वसूल लेते हैं. साथ बहुत बार टॉप मॉडल की डिलीवरी जल्दी दिलाने के नाम पर, ग्राहकों को उसे ही बुक कराने के लिए दबाव डाला जाता है और इसके लिए वे निचले वेरिएंट की बुकिंग ही नही लेते हैं, जिससे डीलरशिप और कंपनी दोनों को भारी मुनाफा होता है. 


सप्लाई चेन के कारण होती है देर


बहुत बार डिलीवरी में देरी का कारण जायज भी होता है. कोविड-19 के बाद ऑटोमोबाइल चिप और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के प्रोडक्शन पर काफी प्रभाव पड़ा है. जिससे गाड़ियों के निर्माण कार्य में भी समस्या उत्पन्न हुई है और वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. हालांकि धीरे धीरे कार निर्माता कंपनियां इसमें सुधार लाने का प्रयास कर रही हैं.


यह भी पढ़ें :- देखिए एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म का रिव्यू, बहुत से स्टाइलिंग अपडेट के साथ आती है ये बड़ी एसयूवी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI