Affordable Cars: यदि आप जल्द ही एक शानदार नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रूपये तक का है तो आज हम बताने वाले हैं आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं और इनकी रोड प्रेजेंस भी बहुत बढ़िया है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.

Hyundai Verna

Hyundai Verna में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इसकी शुरूआती कीमत 9.43 लाख रूपये है.

Maruti Ertiga

मारुति सुजुकी एर्टिगा में नेक्स्ट-जेन 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6,000rpm पर 102bhp और 4,400rpm पर 136.8Nm का टार्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्पों में उपलब्ध है. इसकी शुरूआती कीमत 8.35 लाख रूपये है.

Mahindra XUV300 

यह एसयूवी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन के दो पावरट्रेन के विकल्प में उपलब्ध है. पहला इंजन 109bhp की पॉवर और 200Nm का टार्क पैदा करता है जबकि बाद दूसरा इंजन 115bhp पॉवर और 300Nm का टार्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी यूनिट मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रूपये है.  

Tata Tiago EV

इस कार में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है जिसमें 19.2kWh और 24kWh के बैटरी पैक शामिल हैं. ये क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज देते हैं. इस कार के चार ट्रिम उपलब्ध हैं. इसकी शुरूआती कीमत 8.49 लाख रूपये है.

Maruti Ciaz

Ciaz में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से पॉवर मिलता है, जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक से लैस है. यह इंजन 103bhp की पॉवर और 138 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर विकल्प के साथ आता है. इसकी शुरूआती कीमत 8.78 लाख रूपये है.

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर mHawk 75 बीएस6 डीजल इंजन मिलता है जो 3,600rpm पर 75bhp की पावर और 1,600-2,200rpm के बीच 210Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.53 लाख रूपये है.

यह भी पढ़ें :- हुंडई के बेड़े में शामिल हुई एक और जबरदस्त कार, इन कारों ने पहले से ही मचा रखी है धूम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI