Family Car In India: कम बजट में नई 7 सीटर गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं जिनकी कीमत के साथ साथ माइलेज भी अच्छा हो तो हम आपको यहां कुछ ऐसी ही एमयूवी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत कम है और चलाने का खर्च भी कम है. 


मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)
मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत 8.11 से 10.84 लाख रुपये है. यह 7 वेरिएंट, 1 ​​इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) में उपलब्ध है. अर्टिगा के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1135 किलोग्राम का कर्ब वेट और 209 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. अर्टिगा कुल 5 रंगों में उपलब्ध है. अर्टिगा का माइलेज सीएनजी पर 17.99 किमी/किग्रा से लेकर 26.2 किमी/किलोग्राम तक है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Cars: भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकती हैं मारुति से लेकर ऑडी तक की ये गाड़ियां


रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर एक 7 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत 5.67 से 8.25 लाख रुपये है. यह 8 वेरिएंट, 1 ​​इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन  मैनुअल और एएमटी में उपलब्ध है. ट्राइबर के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 182 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 947 किलोग्राम का कर्ब वेट और 625 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. ट्राइबर 10 रंग में उपलब्ध है. ट्राइबर का माइलेज 18.29 किमी/लीटर से लेकर 19 किमी/लीटर तक है.


यह भी पढ़ें: Traffic Challan कटा है या नहीं ऐसे करें पता? बहुत ही आसान है ये ऑनलाइन तरीका


मारुति सुजुकी इको (Maruti Suzuki Eeco) 
मारुति सुजुकी ईको एक 7 सीटर मिनीवैन/वैन है जिसकी कीमत 4.82 लाख रुपये है. यह 4 वेरिएंट, 1 ​​इंजन ऑप्सन और एक ट्रांसमिशन मैनुअल में उपलब्ध है. ईको के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 160 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 940 किलोग्राम का कर्ब वेट शामिल है. ईको 5 रंग में उपलब्ध है. ईको का माइलेज 16.11 किमी/किग्रा से लेकर 20.88 किमी/किलोग्राम तक है.


यह भी पढ़ें: Kia Cars: किआ ने इस दिक्कत की वजह से वापस मंगाईं 410000 गाड़ियां, जानिए अपनी गाड़ी का स्टेटस


डैटसन गो प्लस (Datsun GO+)
डैटसन गो प्लस एक 7 सीटर एमयूवी है जिसकी कीमत 4.26 से 7.00 लाख रुपये है. यह 7 वेरिएंट एक ​​इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) में उपलब्ध है. गो प्लस के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 904 किलोग्राम का कर्ब वेट और 347 लीटर का बूटस्पेस शामिल है. गो प्लस 6 रंग में उपलब्ध है. गो प्लस का माइलेज 18.57 किमी/लीटर से लेकर 19.02 किमी/लीटर तक है.


यह भी पढ़ें: Used Cars: 50 हजार रुपये से कम में बिक रही हैं ये 5 कारें! यहां से खरीदी जा सकती हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI