Winter Driving Tips: सर्दी के मौसम में गाड़ी चलाना आसान काम नहीं होता. खासकर, कर जब परिस्थितियां खराब हो जाएं यानि कोहरे, बारिश या बर्फबारी. ऐसे में अगर आपकी कार में ये फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं, तो इनका ज्यादा से ज्यादा यूज करें. ताकि ड्राइविंग में आसानी हो सके. 


हीटिड साइड मिरर- सर्दियों में साइड मिरर पर बार बार फॉग के जम जाने से, पीछे से आने वाली गाड़ियों को देखना मुश्किल हो जाता है. जोकि बड़े नुकसान की वजह भी बन सकता है. ऐसे में हीटिड साइड मिरर बड़े काम आता है. इसका यूज जरूर करना चाहिए. 


विंडशील्ड वाइपर- सर्दियों में ड्राइविंग के समय कोहरे का होना आम बात है, लेकिन इसके चलते शीशे पर बार-बार नमी जमने से दिखने में परेशानी होने लगती है. ऐसे में वाइपर को समय समय पर यूज करते रहें. 


हीटिड विंडशील्ड- अगर आपकी कार में हीटिड विंडशील्ड है, तब आपकी ड्राइविंग काफी आसान हो जाएगी. चाहे आप फॉग पड़ने वाले इलाके में रहते हों या बर्फ पड़ने वाले में. जरुरत पड़ने पर इस फीचर को यूज करते रहें. 


रिमोट स्टार्ट- ये ऐसा फीचर है, जो आपके कार में बैठने से पहले ही न केवल कार के इंजन को, बल्कि केबिन को भी गर्म कर देगा. ताकि आपको गाड़ी में बैठने के बाद, जब तक केबिन गर्म नहीं होता, सिकुड़ने से बचा लेता है. साथ ही कार के शीशे भी क्लियर हो जाते हैं. 


हीटिड सीट- ठीक वैसे ही जैसे गर्मियों में धूप में पार्क कार में बैठते ही उच्छल पड़ते हैं. सर्दियों में सीट के ठंडी हो जाने से इस पर बैठते ही झटका सा लगता है. इससे राहत देने के लिए हीटिड सीट अच्छा ऑप्शन है, साथ ही केबिन को गर्म रखने में भी मदद करता है. खासकर तब जब आप जल्दी में हों. 


यह भी पढ़ें- River Indie Price Hike: महंगा हो गया स्टाइलिश दिखने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने का मन हो तो बजट बढ़ा लीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI