Tyre Rules: 1 अक्टूबर 2022 से गाड़ियों को लेकर नए नियम लागू हो रहे हैं. गाड़ियों में यूज होने वाले टायरों के लिए ये नए नियम हैं. इससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा. इसी के साथ बैटरी के कारण होने वाले हादसों को देखते हुए जल्द ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बैटरी के लिए भी नए सेफ्टी मानक भी तय कर दिए जाएंगे.


टायरों के लिए नए नियम


वाहनों की सुरक्षा के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने गाड़ियों के टायरों के डिजाइन में बदलाव करने की मंजूरी दी है. 1 अप्रैल 2023 से जिन वाहनों की बिक्री की जाएगी उनमें ये नए डिजाइन वाले टायर लगे होने चाहिए.


इन नए नियम के अनुसार C1, C2 और C3 श्रेणी के टायरों के लिए सरकार ने AIS-142:2019 स्टेज 2 नियम को कंपल्सरी कर दिया है. AIS-142:2019 स्टेज 2 के नए नियम के तहत सड़कों पर टायरों के घर्षण, सड़कों पर टायरों की ढीली पकड़ और ड्राइविंग के समय टायरों से आवाज आने के नियम भी इसमें शामिल हैं. सरकार जल्दी ही टायरों के लिए स्टार रेटिंग के द्वारा टायरों की गुणवत्ता जांचने का काम शुरू करेगी.


टू-व्हीलर बैटरी सेफ्टी मानक


परिवहन मंत्रालय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों में बैटरी से होने वाले हादसों को कम करने के लिए दिशा-निर्देश लाने की तैयारी में है. इन नियमों को पहले 1 अक्टूबर 2022 से लागू होना था लेकिन अब इसमें कुछ मोहलत देकर 1 दिसंबर 2022 कर दिया है. ये नियम दो चरणों में लागू किया जाएंगे, जिसका पहला चरण 1 दिसंबर 2022 से और दूसरा चरण 1 मार्च 2023 से लागू होगा. इन नए नियमों के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपडेटेड AIS 156 और AIS 038 Rev.2 मानकों का अनिवार्य होना तय है क्योंकि इसके लिए पहले ही ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI