Utility Vehicle Segment: इस साल के पहले छह माह में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में मिली जुली मांग देखने को मिली है. इस अवधि में कुछ कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी तो कुछ में गिरावट रिकॉर्ड किया गया है. SUVs की डिमांड में कोई कमी नहीं आई है, हालांकि Maruti Suzuki Brezza, Kia Seltos और Sonet जैसी कुछ कारों की बिक्री लगातार कम होती जा रही है. चलिए जानते हैं 2022 के पहले छह माह में कौन सी रहीं 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें.


सबसे ज्यादा बिक्री की लिस्ट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) SUV शीर्ष पर है. टाटा ने वर्ष 2022 की पहली छमाही में इस एसयूवी की 82,770 यूनिट्स बेची है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान टाटा ने इस कार की 46,247 इकाइयां बेची थी. जो कि Tata Nexon की बिक्री में 79 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है.


दूसरे नंबर पर रही अर्टिगा


दूसरे और तीसरे स्थान को क्रमशः मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने हासिल किया है. जिसमें अर्टिगा कार की 68,992 यूनिट्स और क्रेटा की 67,421 यूनिट्स की बिक्री हुई. अर्टिगा की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 38 % की वृद्धि हुई है. इस अवधी में इसके बाद चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Brezza), पांचवें स्थान पर किआ सेल्टोस (Kia Seltos), छठवें स्थान पर महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) और सातवें स्थान पर किआ सोनेट (Kia Sonet) का कब्जा रहा. 


दसवें नंबर पर है हुंडई वेन्यू


इसके बाद आठवें नंबर पर टाटा पंच (Tata Punch) की 60,932 यूनिट्स सेल हुई, 9 वें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Ecco) की 60,705 इकाइयों और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 57,882 यूनिट्स की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Ecco 7% और Venue में 6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखने को मिली है.


दूसरी छमाही में बढ़ सकते हैं आंकड़े


पहली छमाही में बिक्री पैटर्न 2022 के आंकड़े सबसे अधिक बिकने वाली कारों और यूटिलिटी व्हीकल के लिए लगभग समान हैं. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू जैसे अपडेट मॉडल के लॉन्च होने के बाद दूसरी छमाही के आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं. साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी नई ग्रैंड विटारा के साथ यूटिलिटी व्हीकल मार्केट पर नजर बनाए हुए है, इस कार को पहले 6 दिनों में 13,000 लोगों ने बुक किया है.


यह भी पढ़ें :-


Silence S01 Plus: कंपनी ने लॉन्च किया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 137KM का मिलता है माइलेज


Mahindra EV Plan: महिंद्रा ने की टाटा को टक्कर देने की तैयारी, EV पार्टनर कंपनी की मदद से लॉन्च करेगी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी  


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI