Essentials Car Kits: आज के समय में लोग अपनी सुविधा के अनुसार कार में सफर करना ज्यादा बेहतर समझते हैं, क्योंकि कार से सफर के दौरान हम अपने मनमुताबिक यात्रा करते हैं. समय की कोई पाबंदी नहीं रहती है. वहीं, यदि हम कार के स्थान पर ट्रेन, बस या प्लेन से सफर करते हैं तो हमारे साथ समय की बड़ी पाबंदी रहती है. जो कहीं ना कहीं सफर का मजा किरकिरा कर देती है. ऐसे में जो लोग अपनी कार से ही सफर करना पसंद करते हैं, उनके लिए कार में कुछ जरूरी सामान हमेशा रहने चाहिए. आज हम आपको कार में रखने के लिए 5 जरूरी चीजों के बारे में बताने वाले हैं.


टायर पंचर रिपेयर किट
कार से सफर के दौरान टायर पंचर रिपेयर किट का होना अति आवश्यक होता है, क्योंकि अगर आप लंबी रोड पर हैं, जहां दूर-दूर तक कोई टायर पंचर सही करने वाला नहीं है और आपकी कार का टायर पंचर हो गया तो यह रिपेयर किट की मदद से आप स्वयं पंचर को आसानी से रिपेयर कर सकते हैं.


जंप स्टार्टर किट
कार में जंप स्टार्टर किट हमेशा साथ रखनी चाहिए. यदि तकनीकि समस्या के कारण कार की बैटरी काम करना बंद कर देती है तो हम इस स्थिति में जंप स्टार्टर किट की मदद ले सकते हैं. यह एक प्रकार से अधिक झमता वाला पावर बैंक होता है. 


यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में


टायर इन्फ्लेटर
टायर इन्फ्लेटर की मदद से हम आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि कार के सभी टायर सही से काम कर रहे हैं या नहीं. कार के टायर सही से काम ना करने की दशा में ईंधन की खपत बढ़ जाती है, जिसका प्रभाव सीधा हमारी जेब पर पड़ता है.


मोबाइल स्टैंड
आजकल लोग सफर के दौरान रास्ता पूछने की अपेक्षा गुगल मैप का सहारा लेना ज्यादा पसंद करते हैं. यदि कार में मोबाइल स्टैंड है तो हम अपने मोबाइल में लोकेशन सेट करके मोबाइल स्टैंड पर लगा देते हैं, जिससे कार चलाने में परेशानी ना हो.


यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला


माइक्रोफाइबर क्लॉथ
गाड़ी में माइक्रोफाइबर कपड़े होना बहुत जरूरी है. यह कार के शीशे साफ करने के लिए अच्छा होता है. इससे उस पर स्क्रेच नहीं आती हैं. तो कभी अगर आपको लगे कि कार के शीशे को ज्यादा अच्छे से साफ करने की जरूरत है, तो यह आपके काम आएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI