Upcoming 400cc Bikes: नई हार्ले डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 की सफलता के बाद वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से 400cc-500cc सेगमेंट में और ज्यादा मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए आगे बढ़ रही हैं. रॉयल एनफील्ड, बजाज और हीरो मोटोकॉर्प भी अगले 1-2 सालों में कई नई मोटरसाइकिलों के साथ इस सेगमेंट में एंट्री करेंगी. आज हम यहां 2024-25 में भारतीय बाजार में आने वाली कुछ 400cc मोटरसाइकिलों के बारे में आपको बताने वाले हैं.


हीरो मावरिक 440


हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मावरिक 440 को पेश किया है, जिसे अगले 2-3 महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. नई हीरो मावरिक की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू होगी. हीरो के प्रेमिया डीलर नेटवर्क के जरिए बेची जाने वाली, यह नई 440cc मोटरसाइकिल ट्रायम्फ स्पीड 400, होंडा CB300R और सेगमेंट में अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी. यह इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड ऑयल कूलर 2V सिंगल-सिलेंडर 440cc 'TorqX' इंजन से लैस होगी. यह इंजन 6000rpm पर 27bhp और 4000rpm पर 36Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


रॉयल एनफील्ड हंटर 450


रॉयल एनफील्ड कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जो कंपनी के नए 450cc इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. नई हंटर 450 में मोटरसाइकिल 350cc सिबलिंग से मिलते जुलते स्टाइलिंग डिटेल्स मिलेंगे. यूएसडी के स्थान पर, नए हंटर 450 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगा. यह एक नए 452cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो 40bhp और 40Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. 


बजाज पल्सर NS400


बजाज ऑटो ने पुष्टि की है कि उसकी बजाज पल्सर NS400 इस साल लॉन्च होगी. यह नई मोटरसाइकिल मौजूदा पल्सर फ्रेम पर आधारित होगी. यह अधिक पॉवर और बड़ी क्षमता वाले इंजन को सपोर्ट करेगी. बजाज के पास फिलहाल एक ही सेगमेंट में 3 अलग-अलग इंजन हैं; 373cc इंजन (डोमिनर), एक 398cc (ट्रायम्फ) और एक नया 399cc (नया KTM Duke 390). NS400 में मौजूदा 40bhp, 373cc इंजन का उपयोग किए जाने की संभावना है जो डोमिनार में भी मिलता है.  


ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400


बजाज-ट्रायम्फ ज्वाइंट वेंचर ने 2023 में देश में स्पीड 400 रोडस्टर और स्क्रैम्बलर 400X को लॉन्च किया था. कंपनी एक ही प्लेटफॉर्म पर कई नई मोटरसाइकिलें पेश करेगी. उम्मीद है कि कंपनी ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 को पेश कर सकती है. यह मोटरसाइकिल स्पीड 400 वाले कई डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ आएगी. यह 398cc, सिंगल-सिलेंडर TR-सीरीज़ इंजन से लैस होगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. यह इंजन 8000rpm पर 40bhp पॉवर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. 


हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर 440


हार्ले-डेवडिसन X440 की सफलता के बाद हीरो मोटोकॉर्प अब उसी इंजन प्लेटफॉर्म पर और अधिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है. हीरो ने भारत में नाइटस्टर 440 नाम को ट्रेडमार्क कराया है. इससे पता चलता है कि यह 440cc इंजन पर आधारित दूसरा हार्ले मॉडल हो सकता है. यह मोटरसाइकिल 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन से लैस होगी जो 6000rpm पर 27bhp और 4000rpm पर 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें -


BYD लाने वाली है नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी Atto 2, मिलेगी 400 किलोमीटर तक की रेंज


1 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद हैं ये शानदार बाइक, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI