Tata Nexon EV Waiting Period: टाटा Nexon EV को भारत में खूब प्यार मिल रहा है. कार की डिमांड बढ़ने के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. नेक्सन ईवी के खरीदारों को 6 महीने तक के वेटिंग पीरियड से गुजरना पड़ रहा है. फिर भी इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्सन ईवी की वेटिंग पीरियड छह महीने तक है. इसका एक बहुत बड़ा कारण भारतीय ऑटो इंड्स्ट्री में सेमीकंडक्टर की कमी भी बन रही है.


टाटा मोटर्स ने हाल ही में घोषणा कि थी कि टाटा Nexon EV को 2020 में लॉन्च करने के बाद से कंपनी इसकी 13,500 से अधिक यूनिट्स को बेचने में कामयाब रही है. इसके अलावा कंपनी ने बताया था कि उसने जनवरी (2022) महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 2,892 यूनिट्स की बिक्री की है.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


रेंज, बैटरी और मोटर
टाटा नेक्सन ईवी की रेंज की बात करें तो यह 312 किमी. की ड्राइविंग रेंज तक दे सकती है. टाटा Nexon EV में 30.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसका मोटर 127 एचपी मैक्सिमम पावर और 245 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा नई नेक्सन ईवी पर भी काम कर रही है, जिसकी ड्राइविंग रेंज ज्यादा होगी और बैटकी पैक भी बड़ा दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


कीमत
वर्तमान में उपलब्ध टाटा नेक्सन ईवी के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख (एक्स-शोरूम) है. टाटा मोटर्स के पास 15 लाख रुपये से कम कीमत में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी उपलब्ध हैं. टिगोर ईवी की कीमत और भी कम है. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये है. इन दोनों को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में गिना जाता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI