Tata Altroz Racer Edition: टाटा मोटर्स अगले महीने भारत में अल्ट्रोज रेसर को लॉन्च करने वाली है. अल्ट्रोज हैचबैक के स्पोर्टियर वर्जन को पहले भी दो बार पेश किया जा चुका है. इसे एक बार पिछले साल के ऑटो एक्सपो में और दूसरी बार इस साल के भारत मोबिलिटी शो में थोड़े अलग लुक के साथ देखा गया था. 


टाटा अल्ट्रोज रेसर में मिलेगा नया इंजन


अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन की तरह ही 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो अल्ट्रोज iTurbo से 10hp और 30Nm ज्यादा आउटपुट जेनरेट करेगा. इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है. 


टाटा अल्ट्रोज रेसर एक्सटीरियर


अल्ट्रोज रेसर में डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ-साथ बोनट और रूफ पर ट्विन रेसिंग स्ट्राइप्स मिलेंगे. इसमें फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग, थोड़ा अपडेटेड ग्रिल और नए अलॉय व्हील भी मिलेंगे. अंदर की तरफ, हैचबैक में डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट स्टिचिंग और कलर्ड एक्सेंट के साथ नई लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिए जाने की उम्मीद है.


टाटा अल्ट्रोज रेसर इंटीरियर और फीचर्स


इसमें 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन, फर्स्ट इन सेगमेंट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ शामिल होंगे. ये फीचर्स बाद में रेगुलर अल्ट्रोज़ में भी शामिल की जाएंगी. रेसर लाइन-अप में छह एयरबैग और ESC भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे.


टाटा अल्ट्रोज रेसर कीमत और राइवल्स 


भारत में मौजूदा टाटा अल्ट्रोज iTurbo की कीमत 9.20 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है, लेकिन अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर की स्थिति को देखते हुए, इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा रही है. यह हुंडई i20 N लाइन को टक्कर देगी और कीमत के आधार पर इसका मुकाबला मारुति फ्रोंक्स और टोयोटा टैसर के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से भी होगा.


यह भी पढ़ें -


Mahindra Scorpio N को बना डाला ट्रैक्टर, हरियाणा के किसान ने इस SUV से जोता अपना खेत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI