Mahindra XUV 3XO vs Kia Sonet: भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा और किआ अपने प्रमुख मॉडल्स की बिक्री करती हैं. जिसमें महिंद्रा XUV 3XO तो किआ अपनी सोनेट की पेश करती है. हम पहले भी इन दोनों कारों के ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशन की तुलना कर चुके हैं, लेकिन आज हम यह तुलना करने वाले हैं कि ये दोनों कारें रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करती हैं.


स्पेसिफिकेशन


महिंद्रा अपनी XUV 3XO को दो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करती है. जबकि सोनेट को 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है.


इस तुलना के लिए, हमने XUV 3XO की 130 PS 1.2-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल यूनिट और सोनेट के साथ उपलब्ध 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को चुना है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस हैं. XUV का T-GDI पेट्रोल इंजन, सोनेट के पावरट्रेन की तुलना में 10 PS और 58 Nm ज्यादा आऊटपुट देता है, यह अंतर इसके परफार्मेंस के आंकड़ों में भी दिखाई देता है.


परफॉर्मेंस कंपेरिजन


ज्यादा पावर आउटपुट और टॉर्क, महिंद्रा एसयूवी के लिए बेहतर एक्सीलरेश और क्वार्टर-मील परफॉर्मेंस में तब्दील हो जाती है, जो किआ सोनेट की तुलना में क्वार्टर मील लगभग एक सेकंड तेजी से पूरा करती है.


ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के मामले में भी, XUV 3XO सोनेट की तुलना में थोड़ा बेहतर तरीके से रुकती है, सोनेट के 41.72 मीटर की तुलना में 41.03 मीटर की स्टॉपिंग दूरी हासिल करती है.


प्राइस कंपेरिजन 


कीमत के हिसाब से, XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है, जबकि इसके 130 PS टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12 लाख रुपये है. दूसरी ओर, सोनेट की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.56 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें - 


Mahindra Scorpio N को बना डाला ट्रैक्टर, हरियाणा के किसान ने इस SUV से जोता अपना खेत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI