Tata CNG Car: ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी, कार खरीदने वाले लोगों को किफायती ईंधन वाली कारों की तरफ मोड़ने का काम कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां भी अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हुई हैं. ताकि ग्राहकों के सामने ज्यादा से ज्यादा विकल्प पेश कर सकें. टाटा मोटर्स भी अपनी कारों में सीएनजी विकल्प देने की तैयारी में है और जल्द ही अपनी हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज के CNG मॉडल को पेश करने वाली है. आइये आपको इस कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं.


डिज़ाइन


टाटा अल्ट्रोज सीएनजी कार में एक तराशा हुआ हुड, चौड़े एयर वेंट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) के साथ 16-इंच के मिक्स्ड मेटल के एलाय व्हील्स मौजूद हैं. वहीं इस कार का डाइमेंशन 2,501 mm का व्हीलबेस और 165 mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है. इस कार में मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो, ये कार कॉसमॉस ब्लैक, एवेन्यू व्हाइट, हार्बर ब्लू, ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे और डाउनटाउन रेड शेड्स में मिल जाएगी.


इंजन


ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में मौजूद है. कंपनी इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,199 cc का पेट्रोल इंजन और 1,497 cc का डीजल इंजन देती है. पहले यह कार 5-स्पीड गियर बॉक्स और FWD के साथ आती थी. अब इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा के साथ लॉन्च किया गया है. जानकारी के मुताबिक, टाटा इस कार के 1.2-L पेट्रोल इंजन के साथ इस कार को CNG मॉडल में लॉन्च कर सकती है.


फीचर्स


टाटा अलट्रोज इंटीरीयर फीचर्स में आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलता है. इस कार की ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल के साथ मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है. वहीं लाइटिंग की बात करें तो इसमें डे टाइम रंनिंग लाइट्स (DRLs ) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इस कार में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड फीचर्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है.


कीमत


अभी इस कार की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है. इसकी जानकारी लॉन्चिंग के वक्त ही दी जाएगी. लेकिन इसकी मौजूदा कीमतों में 50,000-80,000 तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें-


Useful Features in Cars: इन फीचर्स के साथ चुनें नई कार, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI