Maruti Suzuki Ertiga vs Toyota Innova Hycross: एमपीवी सेगमेंट में 2012 में लॉन्चिंग के बाद से मारुति सुजुकी एर्टिगा की खूब बिक्री होती है. जबकि इस सेगमेंट में किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा से इस कार को तगड़ी टक्कर मिलती है. मार्च 2023 में मारुति ने इस कार की 9,028 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि मार्च 2022 में इस कार की 7,888 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि इसमें 14% की सालाना बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि इस दौरान टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस की 2% की बढ़त के साथ 8,075 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि मार्च 2022 में इस कार की 7,917 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.  


बहुत कम रह गया है अंतर


बिक्री के आंकड़ों में मारुति एर्टिगा और टोयोटा इनोवा (क्रिस्टा + हाइक्रॉस) के बीच केवल 953 यूनिट्स का अंतर ही रह गया है. टोयोटा ने जनवरी के अंत में नई इनोवा हाइक्रॉस की डिलीवरी शुरू कर चुकी है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और फिलहाल इसके लिए ग्राहकों को 26 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. हालांकि इसके बिना हाइब्रिड वाले मॉडल के लिए केवल 6 से 7 महीनों का ही इंतजार करना पड़ेगा. यह वेटिंग पीरियड अलग अलग शहरों के लिए अलग है.



पावरट्रेन 


टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0 लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन और एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें क्रमशः 184 बीएचपी की पॉवर और 172 बीएचपी की पॉवर मिलती है. इसमें क्रमशः 23.24kmpl और 16.13kmpl का माइलेज मिलता है. इसमें 7 और 8-सीटर का विकल्प मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. 


फीचर्स


इस एमपीवी में सेफ्टी के लिए ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है. साथ ही इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्ट, सेकेंड रो के लिए पिकनिक टेबल, मल्टी ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकेंड रो की सीटों के लिए वन टच टंबल फीचर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 7 एयरबैग सहित ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.



कैसी है मारुति अर्टिगा


इस एमपीवी में पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.5-लीटर इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का स्टैंडर्ड विकल्प मिलता है. पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 99bhp और 4,400rpm पर 136Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है, जबकि CNG पर 5,500rpm पर 87bhp और 4,200rpm पर 121.5Nm का टार्क मिलता है.


यह भी पढ़ें :- अगले महीने आने वाली है 5-डोर मारुति जिम्नी, जानिए कितनी होगी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI