BMW New Car: दिग्गज कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम बैज के साथ नयी 50e लग्जरी कार को पेश कर दिया है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस कार का मुकाबला लेक्सस एलसी 500एच, निसान जीटी-आर जैसी गाड़ियों से होगा.


बीएमडब्ल्यू एक्सएम 50e डिजाइन


बीएमडब्ल्यू की ये कार पहले से मौजूद 7-सीरीज गाड़ियों की तरह ही दिखती है, वहीं अगर कार की बात करें तो, कार के निचले हिस्से में स्पेस ग्रे कलर जबकि ऊपरी हिस्से में मैट ब्लू कलर डिजाइन दी गयी है और इन दोनों कलर के साथ चमकदार रेड एक्सेंट का प्रयोग किया गया है.


इसमें नए डिजाइन के किडनी ग्रिल मिलती है, जिसके चारों तरफ एलईडी लाइट्स दी गयी है. वहीं इसके बैक साइड में L-शेप में एलईडी टेल-लाइट्स दी गई है. दिन के समय इनका रंग काला नजर आता है.




बीएमडब्ल्यू एक्सएम 50e पावरट्रेन


इस लग्जरी कार में दिए जाने वाले पावर ट्रैन की बात करें तो, इसमें प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) पावरट्रेन के साथ 3-L ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 375hp की पावर देने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें सिंगल हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ 20kWh से अधिक कपैसिटी वाला बैटरी पैक होगा. जो इसे 80km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा. जिससे कार को कुल पावर आउटपुट 400hp और 489Nm का हाइएस्ट टॉर्क मिल सकेगा.


बीएमडब्ल्यू एक्सएम 50e फीचर्स


इस कार के केबिन की बात करें तो, इस इसमें 5-सीटर केबिन को ज्यादा से ज्यादा लग्जरी बनाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा केबिन के सामने की तरफ विंटेज ब्राउन लेदर, पीछे की सीटों के लिए टील डायमंड वेलवेट जिसमें कॉपर और कार्बन फाइबर ट्रिम शामिल हैं. वहीं इस कार के आगे और पीछे की डिजाइन को स्पोर्टियर डिजाइन किया गया है. वहीं इसके बैक साइड में अधिक शानदार "M लाउंज" लुक देखने को मिलता है.




इसमें 5-सीटर केबिन कीमत


इस लग्जरी कार की कीमत की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और इसका बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये रखा जा सकता है.




इनसे होगा मुकाबला


इस लग्जरी कार का मुकाबला 3456cc के साथ आने वाली हाइब्रिड लग्जरी कार लेक्सस एलसी 500एच, 3799cc के साथ आने वाली निसान जीटी-आर और मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस जैसी लग्जरी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें- Upcoming Yamaha Bikes: जल्द लॉन्च हो सकती हैं यामाहा की दो बाइक्स, जान लीजिये किन खूबियों से होंगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI