2022 Range Rover: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में (लैंड रोवर) Land Rover की अपनी अलग ही पहचान है. यह कंपनी अपनी आलीशान कारों के लिए जानी जाती है. गौरतलब है कि, कंपनी ने अपनी Range Rover SUV के 2022 मॉडल की डिलीवरी भी देश में शुरू कर दी है. इस बार इसके मॉडल में एक 3 लीटर पेट्रोल इंजन के नए वेरिएंट को भी जगह दी गई है. इसके साथ ही अब कुल वेरिएंट्स की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. इस कार को खरीदने के लिए आपको 2.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 3.51 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे.


इंजन और पावर 


देश में नए रेंज रोवर को तीन इंजन ऑप्शंस में लांच किया गया है, इसमें पहला 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दूसरा 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और तीसरा 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार के पॉवर को देखा जाए तो इसमें 3.0 लीटर वाला 6 सिलेंडर डीजल इंजन 346bhp की अधिकतम पावर और 700 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. 3.0 लीटर वाला 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 394 बीएचपी पावर के साथ 550 Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट करता है, और तीसरा 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो इंजन 523 बीएचपी की पॉवर के साथ 750 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. 


कैसा है डिजाइन 


डिजाइन के मामले में नई रेंज रोवर दमदार और बेहद स्टाइलिश है. यह कंपनी के एमएलए-फ्लेक्स बॉडी आर्किटेक्चर पर आधारित है. जिसमें स्पेस भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा. इस प्लैटफॉर्म पर बनी कार अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती है. इसमें हीटेड आउटसाइड रियर-व्यू मिरर और ऑटो-डिमिंग फीचर लाइट फंक्शन भी दिया गया है. रियर एलईडी ब्रेक लाइट के साथ में टेललाइट पर नया बंपर और कॉपर ऐक्सेन्ट भी इसकी खूबियों में शुमार है. 


व्हीलबेस के कितने विकल्प


2022 Range Rover व्हीलबेस के दो विकल्प देखने को मिल जाते हैं, जिसमें पहला स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और दूसरा लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) का विकल्प मिलता है. सीटिंग के विकल्प को देखें तो इसके स्टैंडर्ड व्हीलबेस में चार या पांच सीट और वहीं लॉन्ग व्हीलबेस में चार से पांच सीटों के साथ तीसरी रो में 7 सीटर का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


इन 5 नए फीचर्स से लैस होगी नई Hyundai Tucson, जो पहले किसी कार में नही देखने को मिला


Car Care Tips: कार के खराब हुए एयर फिल्टर को न करें नजरंदाज, हो सकता है भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI