Hindustan Motors To Make Electric Two-wheelers: देश में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीददारी बढ़ गयी है. इसके पीछे की वजह यह भी है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दामों ने लोंगो को इधर रुख करने के लिए मजबूर कर दिया है. भारतीय बाजार तमाम कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण करती हैं. इसी बीच एक और मशहूर कंपनी ने एंट्री कर दी है. जी हाँ सही सुना आपने, हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की पॉपुलर गाड़ी एम्बेसडर की निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स की. आपको बता दें कि हिंदुस्तान मोटर्स अगले साल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की तैयारी में है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, एक यूरोपीय भागीदार के साथ संयुक्त उद्यम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बाजार में उतारने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक फोर-व्हील भी बना सकती है. 


Hindustan Motors के निदेशक उत्तम बोस के मुताबिक, जुलाई मे दोनों कंपनियों की वित्तीय जांच-परख शुरू होगी. इस पूरी प्रक्रिया में 2 महीने का समय लगेगा. इसके बाद कुछ टेक्निकल पहलुओं पर विचार किया जाएगा, इसमें भी एक महीने का समय लगेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘‘उसके बाद ही निवेश की संरचना के बारे में निर्णय लिया जाएगा और नई कंपनी का गठन किया जाएगा. यह प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी होने की उम्मीद है.’’


बोस ने कहा कि नई इकाई के गठन के बाद परियोजना के पायलट परीक्षण को शुरू करने के लिए दो और तिमाहियों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, अंतिम उत्पाद अगले वित्त वर्ष के अंत तक पेश की जाने की उम्मीद जताई जा रही है. आगे कहा कि ‘‘दोपहिया लॉन्च करने के दो साल बाद, चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के बारे में फैसला किया जाएगा.’’ 


आपको बता दें कि भारत में एक ऐसा समय था जब हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motor) की एम्बेसडर कार का अपना अलग ही भौकाल हुआ करता था. बड़े बड़े नेता और नामचीन हस्तियां एम्बेसडर कार से ही चला करती थी. बता दें कि साल 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. वहीं अब करीब 8 साल बाद कंपनी बाजार में टू व्हीलर बाजार उतारने का विचार कर रही है. हिंदुस्तान मोटर्स की इलेक्ट्रिक दोपहिया के बाजार मे आने के देश के लोगों की इससे जुड़ी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars in July 2022: इस महीने लॉन्च हो रही हैं ये 5 धांसू कारें, देखें लिस्ट


Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा के ग्राहकों के लिए झटका, महंगी हुई प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर, पढ़ें डीटेल में


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI