Three Point Seat Belts Mandates For All PV: कार मालिकों के लिए सरकार ने बढ़ा ऐलान किया है. भारत सरकार ने सभी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अपने व्हीकल में थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट उपलब्ध (Three point seat belt) करवाना अनिवार्य कर दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. सरकार के इस ऐलान के बाद अब आपको कार में पीछे की ओर दी गई सभी सीट पर थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट देखने को मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि यह व्यवस्था कार की पिछली सीट में बीच में बैठने वाले यात्री के लिए भी लागू होगी. कार कंपनियों को बीच वाले यात्री के लिए भी थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट देना होगा. नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैंने इस प्रावधान वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके तहत कार निर्माताओं को अब व्हीकल्स में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है.
पीछे की मिड सीट में भी मिलेगा थ्री प्वाइंट सीट बेल्टइसके लागू होने का अर्थ है कि अब कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट उपलब्ध होगा, जिसको देना कार निर्माता कंपनियों को जरूरी होगा. अभी तक कार की अगली सीट और पीछे की कतार में मिड सीट को छोड़कर साइड की दो सीटों पर ही थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट दिया जाता था और मिड सीट के लिए सिर्फ टू प्वाइंट सीट बेल्ट दी जाती थी, लेकिन अब मिड सीट के लिए भी थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
एक्सीडेंट में हर साल होती है लाखों लोगों की मौतनितिन गडकरी ने बताया कि सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट को लगाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि देश भर में हर साल करीब 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमतयह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI