Musical Road in Hungry: एक अच्छी सड़क पर गाड़ी चलना, वो भी तब ट्रैफिक ना के बराबर हो इसका भी अलग ही मजा है. लेकिन हंगरी में एक ऐसी सड़क भी है, जिसपर ड्राइविंग करने का अपना एक अलग ही मजा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सही स्पीड पर गाड़ी ड्राइव करने पर सड़क से म्यूजिक सुनाई दे रहा है.
पुराना वीडियो फिर हो रहा वायरल
भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर हंगरी के इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक कार 67 रोड (जोकि एक म्यूजिकल रोड है) पर तय स्पीड पर चल रही है, कुछ देर बाद सड़क से म्यूजिक सुनाई देता है.
2019 में शुरू हुई रोड
हंगरी में मौजूद रोड 67 की शुरुआत 2019 में की गयी थी. ये सड़क कपोसवार शहर और एम7 मोटरवे को जोड़ने वाली सड़क है. इस सड़क पर मशहूर सिंगर Laszlo Bodi aka Cipo की याद में इसे तैयार किया गया था. सड़क के किनारे पर ड्राइव करते हुए जब गुजरते हैं तो 30 सेकंड का म्यूजिक सुनाई देता है.
पहले भी वायरल हो चुका है ये वीडियो
हंगरी का यह वायरल वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुका है. अब इस वीडियो को फिर से पोस्ट किया गया है, जिसके बाद इसे तकरीबन 7.5 मिलियन लोगों के द्वारा देखा जा चुका है.
हालांकि दुनिया में ये अकेली म्यूजिकल रोड नहीं है. इसके अलावा जापान में भी ऐसी 30 सड़कें हैं, जिनपर जापान के पारंपरिक संगीत की धुन सुनी जा सकती है. इसके अलावा साउथ कोरिया, यूएसए, इंडोनेशिया, फ्रांस, डेनमार्क जैसे देशों में भी म्यूजिकल सड़कें मौजूद हैं
यह भी पढ़े :- EVs Rapid Charging: इस कंपनी ने पेश कर दिया खास टेक्नोलॉजी वाला चार्जर, केवल 15 मिनट्स में चार्ज हो जाएगी ईवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI