Maruti Suzuki WagonR and Alto Price In Pakistan Vs India: भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें पॉपुलर हैं. इन्हें कम दाम में बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज वाली कारों के रूप में देखा जाता है. Maruti Suzuki वैगनआर (WagonR) और ऑल्टो ऐसी कारों में से एक हैं. हालांकि, पाकिस्तान में कारों की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है. इससे पहले कि हम आपको पाकिस्तान में इन कारों की कीमत के बारे में बताएं, यह जान लीजिए कि भारत में यह कारें मारुति सुजुकी नाम से बिकती हैं लेकिन पाकिस्तान में यह सिर्फ सुजुकी के नाम से बिकती हैं.

WagonR की कीमतभारत में WagonR के बेस वेरिएंट की कीमत 4.92 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 6.45 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. यह कार 14 वेरिएंट में और दो 2 इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है. वहीं, अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो सुजुकी वैगनआर की कीमत यहां भारत की तुलना में तीना गुना से ज्यादा है. पाकिस्तान में इसकी कीमत 17.60 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख पाकिस्तानी रुपये (WagonR Prices in Pakistan) तक जाती है.

Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?

ऑल्टो कार की कीमतभारत में मारुति सुजुकी ऑल्टो कार की शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये है जबकि पाकिस्तान में यह कार 12.74 लाख पाकिस्तानी रुपये में मिल रही है. यह कार की शुरुआती कीमत है, यह इसके टॉप मॉडल के लिए 17 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान की करंसी में काफी अंतर है लेकिन इसकी बावजूद 12.74 लाख रुपये बहुत ज्यादा होते हैं.

World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए

करंसी के हिसाब से भी बहुत ज्यादा है कीमतदरअसल, भारत और पाकिस्तान की करंसी में अंतर है, ऐसे में अगर करंसी रेट के हिसाब से भी देखें तो भारत में 3.15 लाख रुपये में बिकने वाली ऑल्टो को ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तान में करीब 6.5 लाख रुपये में बिकना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं है. भारत के मुकाबले इसकी कीमत करीब 4 गुना ज्यादा है. वहीं, वैगनआर की कीमत भारत की तुलना में तीना गुना से ज्यादा है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI