Maruti Suzuki Grand Vitara Unveiled: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को भारत में पेश कर दिया गया है.  ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) एक ही प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं और सिबलिंग मॉडल्स हैं. मारुति की नई Grand Vitara में अच्छी स्टाइलिंग, दमदार पावरट्रेन और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है.


Grand Vitara में मिलेगा जबरदस्त माइलेज


अनलील इंवेंट में मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डाइरेक्टर एंड सीईओ हिसाशी ताकायुची (Hisashi Takauichi) ने कहा कि ग्रैंड विटारा एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसे नेक्सा (Nexa) डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. यह मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी. ताकायुची ने दावा किया कि मारुति की यह नई हाइब्रिड एसयूवी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. कंपनी ने ये भी दावा किया कि एक बार टंकी फुल कराने पर यह एसयूवी 1,200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.


Grand Vitara में मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ


नई ग्रैंड विटारा में अपनी सेगमेंट में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलेगा और यह इसे अन्य एसयूवी की तुलना में एक कदम आगे कर देता है. मारुति की ओर से पहला सनरूफ ब्रेजा (Brezza) में दिया गया है और यह मारुति की पहली एसयूवी है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ है देखने को मिलेगा. साथ ही भारत में यह पहली मारुति कार होगी, जिसमें AWD सिस्टम दिया जाएगा. ऑल-ग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम ग्लोबली सुजुकी की कारों में उपलब्ध होता है, लेकिन अब इसे आगामी ग्रैंड विटारा में भी दिया जाएगा. इसे डैशबोर्ड पर डायल की मदद से उपयोग किया जा सकेगा. इसकी मदद से अलग-अलग मोड्स को चुना जा सकेगा. साथ ही सिस्टम अलग परिस्थितियों जैसे कि स्नो, स्पोर्ट और ऑटो मोड्स में  जरूरत के अनुसार चारों टायरों पर पावर भेजता है. ऑफ रोडिंग के दौरान टायरों को लॉक भी किया जा सकेगा. गैंड विटारा में एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ 6 एयरबैग्स शामिल हैं. 


Grand Vitara में AWD सिस्टम 


Grand Vitara में AWD सिस्टम, मैनुअल 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ 2WD में मिलेगा, इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ एक  6-स्पीड ऑप्शनल ऑटो गिरयबॉक्स भी मिलेगा. वहीं मैनुअल 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला होगा. दूसरा पावरट्रेन 1.5 लीटर इंजन और ईसीवीटी (eCVT) गियरबॉक्स के साथ एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड है. Toyota Hyryder की तरह, इसे केवल इलेक्ट्रिक मोड में ही ड्राइव किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें-


Citroen C3: Punch और Ignis की आएगी शामत! फ्रांसीसी ऑटोमेकर ने इतनी कम कीमत में लॉन्च की Citroen C3


Tata Nexon EV Prime: टाटा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत Nexon EV Max से भी कम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI