Maruti Grand Vitara Price Leaked: कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहीं हैं कि मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की 2022 ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमतों की जानकारी लीक हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो, नई ग्रैंड विटारा की एक्स शोरूम प्राइस 9.5 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच रहने वाली है. मारुति इस कार को 2 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और 5 माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट और ट्रिम्स में पेश करने वाली है. मारुति सुजुकी की ओर से नई ग्रैंड विटारा की लॉचिंग इस सितंबर के त्योहारी सीजन में की जा सकती है. अभी खबरों में जिन कीमतों के लीक होने की जानकारी मिल रही है, चलिए देखते हैं उनकी डिटेल्स.


ये रहीं विटारा की लीक हुई कीमतें



  • सिग्मा (Sigma- मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.50 लाख रुपये

  • डेल्टा (Delta)- मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11.00 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 12.50 लाख रुपये

  • जेटा (Zeta)- मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 12.00 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 13.50 लाख रुपये

  • अल्फा (Alpha)- मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 13.50 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.00 लाख रुपये

  • अल्फा ऑल व्हील ड्राइव (Alpha AWD) की कीमत  15.50 लाख रुपये

  • जेटा प्लस (Zeta Plus) की कीमत 17.00 लाख रुपये

  • अल्फा प्लस (Alpha Plus) की कीमत 18.00 लाख रुपये


नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का इंजन स्पेसिफिकेशन्स


2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दो इंजन के विकल्प उपलब्ध होंगे, इसमें एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन जो 101 bhp की पावर और 136 Nm का टार्क जनरेट उत्पन्न कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. इसके दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 114 bhp की पावर और 122 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. इसमें ई-सीवीटी दिया जाएगा. 


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन्स


कंपनी ने नई ग्रैंड विटारा से 27.9 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलने का दावा कर रही है. इसमें ऑल-ग्रिप सिस्टम के साथ चार मोड्स-स्पोर्ट, स्नो, ऑटो और लॉक भी दिया जाएगा. मारुती ग्रैंड विटारा बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Honda Cars: खरीदने वाले हैं होंडा की ये कारें तो कहीं आपको बाद में पछताना न पड़े, जानें क्या है खबर


Used Cars: सिर्फ 8 लाख में मिल रही ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें, पढ़ें पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI