Maruti Brezza Down Payment EMI Details: नई गाड़ी तो हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन उसके लिए एकमुश्त में लाखों रुपये इकट्ठा कर पाना बहुत मुश्किल काम है. इसके लिए लोग किश्तों यानि ईएमआई पर गाड़ी खरीदना ज्यादा अच्छा मानते हैं. इससे नई गाड़ी खरीदने का सपना भी पूरा हो जाता है और एक साथ पूरी रकम भी नहीं चुकानी पड़ती है और धीरे धीरे EMI के जरिए हर महीने थोड़े थोड़े पैसे देकर गाड़ी को अपना बनाया जा सकता है.

आम आदमी की इसी जरुरत को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारूति सुजुकी की हालिया लॉन्च Brezza के बारे में, वैसे तो इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से कम है लेकिन यह भी कोई छोटी रकम नहीं है इसलिए चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस कार बस 10 हजार रुपये की ईएमआई पर घर ला सकते हैं. 

क्या है ऑन रोड कीमत

मारुति ब्रेज़ा को LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ जैसे ट्रिम्स में उतारा गया है जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. मान लीजिए आपको इस कार का बेस वेरिएंट LXi खरीदना है तो दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 8,97,090 रुपये पड़ती है. अपर वेरिएंट्स के लिए यह कीमत और बढ़ती जाएगी. 

डाउन पेमेंट और EMI

यदि आप कार लिए समय अधिक डाउन पेमेंट करते हैं तो आपकी ईएमआई कम हो जाएगी जबकि डाउन पेमेंट राशि कम चुकाने पर आपको ज्यादा ईएमआई देनी होगी. यदि आप इसके बेस वेरिएंट के लिए 3.99 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 9% की ब्याज दर से 5 साल के लिए हर महीने आपको 10,340 रुपये EMI के तौर पर चुकाना पड़ेगा और यदि आप 3.25 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं और चाहते हैं कि आपकी ईएमआई की रकम भी न बढ़े तो आपको 9% की ब्याज दर से 6 साल तक हर महीने 10,312 रुपये चुकाने होंगे.

(नोट: यह EMI की जानकारी ऑनलाइन EMI Calculator के अनुसार दी गई है. अधिक जानकारी हेतु अपने बैंक और डीलरशिप से संपर्क करें.)

यह भी पढ़ें :-

Bike Riding Tips: रोज हेलमेट पहनते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना हो जाएगा नुकसान 

Jeep Compass SUV: कई नए फीचर्स के साथ आई जीप कंपास, इतनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI