Mahindra Cars: अपनी दमदार एसयूवी कारों के लिए प्रसिद्ध भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की कारों की बाजार में खूब बिक्री होती है. कंपनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नई स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू होने के मात्र आधे घंटे के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको बुक कर लिया था. लेकिन अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है.


दरअसल कंपनी ने अपनी महिंद्रा थार और महिंद्रा XUV 700 के दामों में इजाफा कर दिया है. तो आइए जानते हैं इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है.  


इतने बढ़ गई थार की कीमत


महिंद्रा द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद ऑफ रोडिंग के लिए प्रसिद्ध महिंद्रा थार को खरीदने के लिए अब लोगों को ₹28,000 ज्यादा खर्चने होंगे. इस इजाफे के बाद अब थार 14.16 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर एक्स शोरूम में उपलब्ध है. 


XUV 700 हुई इतनी महंगी 


महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी 700 के दामों को करीब 37 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है. इस एसयूवी की बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड है. कीमतों में इस वृद्धि के पीछे का कारण इसकी भारी मांग होना बताया जा रहा है. इस इजाफे के बाद XUV 700 के दाम पेट्रोल वेरिएंट पर ₹22,000 से ₹35,000 और डीजल वेरिएंट पर ₹20,000 से ₹37,000 तक बढ़ गए हैं.


यह भी पढ़ें :-


Disk Brake: कार और बाइक के डिस्क के डिजाइन में क्यों है इतना फर्क, यहां जानें


Honda New Car: फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने को तैयार होंडा, इस सेगमेंट में आएगी नई कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI