ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लोटस (Lotus) की पहली इलेक्ट्रिक कार लोटस एलेट्रे से पर्दा उठ गया है. दावा है कि यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है. लोटस का कहना है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक कर इस साल के आखिर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह कार भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी. फिलहाल, इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वैश्विक बाजार में 2023 से इसकी डिलीवरी की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई लोटस एलेट्रे बहुत पावरफुल है. यह महज 2.90 सेकेंड में 0-96 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 257 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी दावा करती है कि इसकी फुल चार्ज रेंज करीब 595 किलोमीटर है. इस कार के साथ 350kW का चार्जर भी दिया गया है.
खासियतमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पहली कार होगी जो लिडार सिस्टम के साथ आएगी. लिडार सिस्टम को कार के सामने और रूफ पर लगाया गया है. लिडार एक ऐसी तकनीक है, जिसमें दूरी को मापने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. लिडार को लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग कहते हैं. यह रिमोट सेंसिंग तकनीक है. इसका इस्तेमाल हवाई जहाज और पानी के जहाजों में किया जाता है.
लोटस एलेट्रे का लुक काफी आकर्षक है. इस कार में आपको पार्किंग इमरजेंसी ब्रेक, एडीएएस, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, इंटेलिजेंट एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट, लेन चेंज असिस्ट फ्रंट क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग समेत कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
इसके इंटीरियर की बात करें तो यह बहुत शानदार है. अंदर से गाड़ी का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा कई इनोवेटिव गैजेट्स दिए गए हैं. एलेट्रे में रियर साइड व्यू कैमरा लगाया गया है. यह पांच सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लंबाई पांच मीटर है. इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए हुए हैं. यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है. इस कार में 5 दरवाजे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI