पुरानी कार खरीदनी चाहिए या नहीं, इस बात को लेकर लंबी बहस हो सकती है लेकिन जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता, वह आमतौर पर पुरानी कार खरीदने की ओर बढ़ते हैं, यह भी सच बात है. हालांक, आज हम जिन कारों की जानकारी आपको देने वाले हैं, इन कारों की कीमत कम तो नहीं कही जा सकती लेकिन यह कहा जा सकता है कि यह कारें भी बिल्कुल नई जैसी ही हैं क्योंकि यह 5000 किलोमीटर से भी कम चली हुई हैं और अब बिक्री के लिए सेकंड हैंड कार मार्केट में उपलब्ध हैं. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 26 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.

2020 TOYOTA FORTUNER 3.0 AT 4X2 के लिए 40 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 3042 किलोमीटर चली हुई है. इसमें डीजल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ग्रे कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.4 रेटिंग दी गई है.

2018 MARUTI SUZUKI ALTO 800 LXI के लिए 3.86 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 3987 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार सिल्वर कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है.

2021 MARUTI SUZUKI CIAZ ZETA 1.5 MT के लिए 10.25 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 1898 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ग्रे कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 8.3 रेटिंग दी गई है.

2018 AUDI A6 35 TFSI MATRIX के लिए 42 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार सिर्फ 3705 किलोमीटर चली हुई है. इसमें पेट्रोल इंजन लगा है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार ब्लू कलर की है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.

यह भी पढ़ें-कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहींपहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI