Kia Sonet And Tata Nexon Comparison: अगर आप भी सोच रहे हैं कि किआ सोनेट और टाटा नेक्सन में कौन सी गाड़ी खरीदने लायक है तो आप अब बिल्कुल परेशान मत होइए क्योंकि आज हम इन्हीं दोनों गाड़ियों की एक दूसरे से तुलना करने जा रहे हैं. इसके जरिए आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके लिए किआ सॉनेट और टाटा नेक्सन में से कौन सबसे बेहतर विकल्प है. तो आइए जानते हैं दोनों के फीचर्स और बहुत कुछ.


इंजन और स्पेसिफिकेशन
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का विकल्प मिलता है. पंट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 120पीएस और डीजल इंजल 4000 आरपीएम पर 110 पीएस मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है. वहीं, किया सोनेट में 1.5 सीआरडीआई डीजल इंजन, G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन और उन्नत स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. तीनों इंजनों में मैक्सिमम पावर और पीक टॉर्क जनरेट करने की अलग-अलग क्षमता है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


सीट, फ्यूल टैंक और डाइमेंशन्स
दोनों ही कार के अंदर 5 लोगों की सीटिंग कैपिसिटी मिलती है. दोनों ही कारें 5 डोर्स के साथ आती हैं. इसके अलावा सोनेट में 45 लीटर का फ्यूल टैंक और नेक्सॉन में 44 लीटर का टैंक दिया गया है. टाटा नेक्सन की लंबाई- 3993mm, चौड़ाई- 1811mm और ऊंचाई- 1606mm है जबकि किआ सोनेट की लंबाई- 3995mm, चौड़ाई- 1790mm और ऊंचाई- 1642mm है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


कीमत
अगर हम इनके कीमत की बात करते हैं तो किआ सोनेट की शुरुआती कीमत करीब 7 लाख रुपये है, जो 12 लाख रुपये से भी ज्यादा तक जाती है. इसका HTE वैरिएंट 6,95,000 रुपये में आता है जबकि GTX+ वैरिएंट 12,35,000 रुपये में आता है. यह एक्स शोरूम कीमत है. वहीं, टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है, जो 13.3 लाख रुपये तक जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI