अप्रैल का महीना चल रहा है यानी गर्मियां आ चुकी हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर मोटरसाइकिल से चलना काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि मोटरसाइकिल पर धूप सीधे राइडर के ऊपर गिरती है, जिससे उसे गर्मी का ज्यादा एहसास होता है. वहीं, अगर आप किसी ऐसे शहर में है जहां ज्यादा गर्मी पड़ती है तो उस स्थिति में बाइक चलाना और भी कठिन हो जाता है. ऐसे में काफी लोग तेज गर्मियों के मौसम में कार से चलना पसंद करते होंगे. इसीलिए, अगर आप गर्मियों के मौसम में कार से चलने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. जो लोग लगातार कार ड्राइव करते हैं उन्हें तो इन बातों के बारे में जानकारी होगी लेकिन जो लोग कभी-कभी कार इस्तेमाल करते हैं उनके लिए इन बातों को जानना जरूरी है.


कार एसी
अगर आपकी कार का एसी चलना बंद हो जाए या उसमें कोई कमी आ जाए तो आपका कार ड्राइव करने का मतलब ही खत्म हो जाता है. क्योंकि, व्यक्ति गर्मियों के मौसम में आमतौर पर कार से इसलिए चलना पसंद करते हैं क्योंकि वह गर्मी से बचते हुए एसी के आनंद में यात्रा कर पाते हैं. इसीलिए, गर्मियों में कार इस्तेमाल करने वालों को हर कुछ दिनों के अंतराल के बाद कार के एसी की कंडीशन पर ध्यान देना चाहिए और अगर उसमें कोई कमी लगे तो तुरंत मैकेनिक को दिखाना चाहिए.


टायर एयर प्रेशर
गर्मियों के समय कार के टायर में एयर प्रेशर का खास ख्याल रखना चाहिए. जब भी आप पेट्रोल या डीजल रिफिल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचें तो 2-4 मिनट का समय निकालकर एयर प्रेशर चेक भी करा लें. दरअसल, गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण टायर्स का एयर प्रेशर थोड़ा इंक्रीस हो जाता है. ऐसे में टायर का एयर प्रेशर मेंटेन बना रहे, इसके लिए आपको हर कुछ दिनों में इसे चेक कराते रहना चाहिए.


इलेक्ट्रिक कार जैक
कार में जैक का होना बहुत जरूरी है. आमतौर पर मैनुअल जैक तो सभी लोग कार में रखते हैं लेकिन गर्मियों के समय अगर संभव हो तो इलेक्ट्रिक जैक रखें. दरअसल, मैनुअल जैक से कार उठाने में बहुत मेहनत लगती है जबकि इलेक्ट्रिक जैक से यह काम बहुत आसानी से हो जाता है. सोचकर देखिए कि आपको तेज धूप में कार का टायर बदलने के लिए मैनुअल जैक से कार उठा रहे हैं, तो आपको कितनी गर्मी का अहसास होगा. वहीं, इलेक्ट्रिक जैक के साथ आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI