अगर आपकी कार का माइलेज शानदार हो तो आपको किसी भी लंबी यात्रा पर खर्च की ज्यादा चिंता नहीं होती लेकिन वहीं अगर आपकी कार का माइलेज कम हो तो स्वाभाविक है कि आपको ईंधन पर होने वाले खर्च की चिंता होगी. ऐसे में अगर आपको यह शिकायत है कि आपकी कार अपनी क्षमता के अनुसार माइलेज नहीं देती बल्कि कम माइलेज देती है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं. चलिए, इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

समय पर सर्विस कराएंआपकी कार का मेंटेनेंस बहुत जरूरी है. इसलिए, कार को समय पर सर्विस कराना चाहिए. अगर आपकी कार समय से सर्विस होती रहेगी तो उसका माइलेज अच्छा रहेगा. इसीलिए, सर्विस का प्रमुखता से ध्यान रखना है और समय पर करानी है.

कार के शीशे बंद रखेंकोशिश करें कि कार के शीशे बंद रखकर ही कार ड्राइव करें क्योंकि जब आप कार ड्राइव करते वक्त शीशे खोलते हैं तो बाहर की हवा कार के अंदर जाती है, जिससे कार को आगे बढ़ते रहने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने की जरूरत होती है. इसे ईंधन की खपत ज्यादा होती है.

टायर में एयर प्रेशर सही रखेंकार के टायर में एयर प्रेशर परफेक्ट होना चाहिए. अगर आपके कार के टायर में एयर प्रेशर कम होगा तो उसका आपकी कार के माइलेज पर असर पड़ता है. ऐसे में कोशिश करें कि समय-समय पर टायर के एयर प्रेशर को चेक कराते रहें.

क्षमता से ज्यादा लोगों को न बैठाएंकार में जितने लोगों के बैठने की क्षमता हो, उसी के अनुसार लोगों को बैठाना चाहिए. अगर आप कार की क्षमता से ज्यादा लोगों को उसमें बैठाते हैं तो इसका सीधा असर आपकी कार के इंजन और साथ ही माइलेज पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने

यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI