Car Sales in December 2021: दिसंबर 2021 में हुई गाड़ियों की बिक्री की लिस्ट आ चुकी है. हमेशा की तरह, एक बार फिर मारुति की गाड़ियों की खूब बिक्री हुई है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैं. इतना ही नहीं, बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी इसी कंपनी की रही. दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी की WagonR को बिक्री के मामले में पहला स्थान मिला है.


करीब 20 हजार ने खरीद डाली WagonR
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही. इसकी कुल 19,729 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि दिसंबर 2020 में वैगनआर की कुल 17,684 यूनिट्स बिक पाई थीं. इस तरह इस हैचबैक ने 11.56 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) रही है, जिसकी दिसंबर 2021 में कुल 15,661 यूनिट्स बिकीं.


ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Celerio CNG और Baleno कब होंगी लॉन्च, चलाने का खर्च हो सकता है स्कूटी से भी कम


Maruti Wagonr के फीचर्स
यह कंपनी की एक सस्ती हैचबैक कार है, जो बॉक्सी डिजाइन में आती है. इसकी कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें दो पेट्रोल इंजन- 1 लीटर (68PS/90Nm) और 1.2-लीटर (83PS/113Nm) मिलते हैं. पहला इंजन 21.79 kmpl तक का माइलेज और दूसरा इंजन 20.52 kmpl तक का माइलेज देता है। इसमें एक CNG वैरिएंट भी है, जो 32.52 km/kg का माइलेज देती है. 


ये भी पढ़ें: 5 वेरिएंट में भारत में लॉन्च होगी Kia Carens, हर वेरिएंट में मिलेंगे कमाल के फीचर्स


ये रहीं टॉप 5 की लिस्ट
टॉप 5 गाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी ने ही कब्जा किया है. कंपनी की मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की दिसंबर 2021 में 14,458 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, चौथे और पांचवे पायदान पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon SUV) और मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) रहीं. इनकी दिसंबर 2021 में क्रमश: 12,899 यूनिट्स और 11,840 यूनिट्स बिक पाई हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI