Ford Dismissing The Employees: फोर्ड मोटर (Ford Motor) ने बीते सोमवार को यह ऐलान कर दिया है कि वह अपने पुष्टि की 3,000 कार्यालय कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने जा रही है. कंपनी ने यह फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी के भविष्य को देखते हुए अपने खर्चों में कमी लाने के लिए किए गया है. इसके लिए कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल द्वारा सूचित किया कि कंपनी इस हफ्ते से छांटे जाने वाले कर्मचारियों को सूचित करना शुरू कर देगी. 


गौरतलब है कि कंपनी के लिए किए करीब 183,000 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से अधिकतर अमेरिका, कनाडा और भारत में काम करते हैं. डियरबॉर्न और मिशिगन के लगभग 2000 कर्मचारियों के कटौती होगी, बाकी अन्य 1000 अनुबंधित पदों पर काम कर रहे कर्मचारी होंगे. 


अचानक नहीं लिया गया है फैसला


वॉल स्ट्रीट जर्नल समेत अन्य मीडिया कम्पनियों में जुलाई से ही यह खबर आ रही थी कि फोर्ड अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरियों के पुनर्गठन पर ध्यान देने के मकसद से कम्पनी के खर्चों को कम करने के लिए अपने सफेदपोश कर्मचारियों की बहार करने वाली है. 


कम्पनी ने फैसले पर क्या कहा?


Ford के कार्यकारी अध्यक्ष बिल फोर्ड और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम फ़ार्ले के साइन वाले कंपनी के ईमेल में लिखा गया है कि फोर्ड अपने संचालन के तरीके में परिर्वतन ला रही है और रिसोर्सेज को री- बिल्ड किया जा रहा है. कम्पनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है कि ये फैसला 1 सितंबर से प्रभावी होगा.


इस ईमेल में कहा गया है कि, जिस भविष्य को बनाने के लिए कंपनी ने एक सदी से अधिक वक्त तक जो काम किया है, उसके लगभग प्रत्येक पहलु में परिवर्तन की जरूरत है. फ़ार्ले ने बताया कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या बहुत ज्यादा है और उनके पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक विशेषज्ञताओं का अभाव है. साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2026 तक कंपनी के लागत खर्चों में 3 बिलियन डॉलर की कमी करने की है. 


क्या है कम्पनी का लक्ष्य?


विभिन्न वाहन निर्माता कम्पनियों की तरह फोर्ड भी इलेक्ट्रिक कारों के दिग्गज टेस्ला इंक के मुकाबले कारों की बिक्री के अंतर को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए धन खर्च कर रही है, जिसके तहत फोर्ड 2026 तक ईवी के डेवलपमेंट के लिए करीब 50 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है.


फ़ार्ले ने साल के प्रारंभ में फोर्ड को इलेक्ट्रिक वाहनों और उन्नत तकनीकों के विकास के लिए और पैट्रोल डीजल वाहनों के निर्माण के लिए, दो अलग भागों बांटा था. उन्होंने बताया कि पारंपरिक ईंधन से वाहनों की बिक्री से होने वाले मुनाफे से कम्पनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी, इसलिए कंपनी के उस हिस्से का भी सुचारू रूप से कार्य करते रहना बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ें :-


Challan Rules: चालान से बचने के लिए सिर्फ हेलमेट पहनना नहीं है काफी, इस गलती से भी भरना पड़ सकता है जुर्माना


Hyundai Kona Facelift: हुंडई लॉन्च करने वाली है नई इलेक्ट्रिक कार, रेंज और फीचर्स के मामले में है जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI