Electric Cars Per KM Cost: अगर आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार की प्रति किलोमीटर लागत को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक कार बहुत फायदे का सौदा होगा. ऐसे में आप इलेक्ट्रिक कार खरीदकर कार चलाने में खर्च होने वाली कीमत को कम कर सकते हैं. पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की प्रति किलोमीटर लागत बहुत ही कम आती है. यह इतनी कम होगी कि आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आपकी जेब से पैसा खर्च हो रहा है. एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार की प्रति किलोमीटर लागत एक रुपये से भी कम हो सकती है. आपको समझाने के लिए टाटा नेक्सन ईवी का उदाहरण लेते हैं.


Tata Nexon EV की प्रति किलोमीटर कॉस्ट
Tata Nexon EV में 30.2 kwh का बैटरी पैक है. ऐसे में अगर देखा जाए तो इसे फुल चार्ज करने में 30.2 यूनिट बिजली खर्च होगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 181.2 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह करीब 300km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च करीब 60 पैसे के करीब होगा.


Tata Nexon पेट्रोल और डीजल कार की प्रति किलोमीटर कॉस्ट
Tata Nexon पेट्रोल और डीजल में 16 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर मानें और माइलेज को 16Km/l मानें तो कार की प्रति किलोमीटर की लागत करीब 6.25 पैसे होगी. वहीं, डीजल को अगर 95 रुपये माना जाए और माइलेज को 22 रुपये माना जाए तो कार की प्रति किलोमीटर लागत करीब 4.31 रुपये प्रति किलोमीटर आएगी.


कीमत में होता है फर्क
मौजूदा वक्त में देखा जाए तो पेट्रोल कार के मुकाबले डीजल कार महंगी होती हैं जबकि इन दोनों से ही ज्यादा महंगी इलेक्ट्रिक कारें हैं. और, यह कितनी महंगी हैं, इसका अंदाजा इस बात लगा लीजिए की Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये से हो जाती है जबकि Tata Nexon EV की कीमत 14.24 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI