अगर आप कोई हैचबैक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो मार्च के इस महीने में कार खरीदने पर आपको डिस्काउंट भी मिल सकता है. दरअसल, कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ हैचबैक कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं.
मारुति सुजुकी वैगनआरमारुति सुजुकी वैगनआर के पुराने मॉडल्स पर 41000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. इसके 1.2 लीटर वैरिएंट पर 41000 रुपये जबकि 1.0 लीटर वैरिएंट पर 31000 रुपये तक का ऑफर है.
मारुति सुजुकी अल्टोमारुति सुजुकी अल्टो पर 31,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. हालांकि, इसके बेस वैरियंट पर मात्र 11000 रुपये का ऑफर मिलेगा. इसके बेस वैरियंट की कीमत करीब 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसोमारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर भी 31 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके बेस वैरियंट की कीमत करीब 3.85 लाख रुपये है. गाड़ी के मैनुअल वैरिएंट पर 31 हजार रुपये जबकि AMT वैरिएंट पर 16 हजार रुपये तक के ऑफर्स हैं.
हुंडई आई20हुंडई आई20 कंपनी की फेमस कार है. इस पर भी कंपनी की ऑफर्स दे रही है. इसपर कुल 40 हजार रुपये के ऑफर्स मिल रहे हैं. यह ऑफर्स पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर वैलिड हैं. यह 5 सीटर कार है, जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन में आती है.
हुंडई सैंट्रोहुंडई सैंट्रो पर भी 40,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट के लिए हैं. सीएनजी मॉडल पर ऑफर नहीं है. इस 5-सीटर कार में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक, ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओसहुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 50,000 रुपये तक के लाभ ऑफर्स मिल रहे हैं. कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी ट्रिम्स में आती है. इसके सिर्फ पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर ऑफर मिल रहे हैं.
टाटा टियागोटाटा टियागो पर 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. हालांकि, यह ऑफर केवल पुराने MY2021 मॉडल के लिए है. इसके अलावा 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है.
(यहां ऑफर सिर्फ जानकारी के लिए हैं. यह अलग-अलग डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए, जहां से भी गाड़ी खरीदने जाएं, सबसे पहले उस डीलरशिप पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी ले लें.)
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंटयह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI