बड़े परिवारों के लिए 7 सीटर कार ज्यादा बेहतर होती है. इसके साथ ही, स्पेस की टेंशन भी खत्म हो जाती है. ऐसे में अगर आप कोई 7 सीटर कार खरीदने का विचार बना रहे हैं, जो स्पोर्ट्स लुक के साथ आए तो आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ सस्ती 7 सीटर कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इनमें महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो निओ, रेनो ट्राइबर और  मारूति सुजुकी अर्टिगा शामिल हैं.

महिंद्रा बोलरो निओमहिंद्रा बोलरो निओ की शुरूआती कीमत करीब 8.8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह सिर्फ मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी इसमें 4 वेरिएंट विकल्प देती है. कार में 1493cc इंजन है. यह डीजल गाड़ी है. एक लीटर डीजल में 17 किलोमीटर तक चलती है. यह महिंद्रा की 7 सीटर गाड़ी है.

महिंद्रा बोलरोमहिंद्रा बोलरो की शुरूआती कीमत भी करीब 8.8 लाख रुपये है. इसमें आपको ABS भी मिलता है. कार में BS6, 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, mHawk75 डीजल इंजन है. यह 75hp अधिकतम पावर और 210Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 7 सीटर SUV है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. कार तीन वेरिएंट- B4, B6 और B6 Opt में आती है.

रेनो ट्राइबररेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह कार 9 वेरिएंट में आती है. Renault Triber में 999cc पेट्रोल इंजन है, जो 50kW (68Ps) @ 5000 rpm पावर और 104nm @ 4000 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह 7 सीटर कार है. यह मेनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है.

मारूति सुजुकी अर्टिगामारूति सुजुकी अर्टिगा में पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट आते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह 17 से लेकर 26 किलोमीट प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार 7 सीटर है. इसमें1462 cc, K15B SMART HYBRID BS6 इंजन है.

यह भी पढ़ें-35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारीSwift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI