Used Car: एक 5 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट बहुत ही कम है. तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती हैं. इनमें एक कार तो ऐसी है जो कि 8 सीटर है. मतलब 50 हजार रुपये से कम की कार में 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.

Wagon R LXIमारुति वैगनआर का यह 2007 मॉडल है. यह कार लाल रंग की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 60356 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 18000 रुपये है. 

Alto LXIमारुति ऑल्टो का यह 2008 मॉडल है. यह कार ग्रे कलर की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 160202 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 35000 रुपये है. यह फरीदाबाद में रजिस्टर है.

यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग

Omni 8 SEATERमारुति ओमिनी का यह 2010 मॉडल है. यह कार सफेद रंग की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 69968 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 38000 रुपये है. यह बीकानेर में रजिस्टर है.

यह भी पढ़ें: Used Luxury Cars: सस्ते में मिल रही हैं ये मर्सिडीज, BMW और ऑडी की पुरानी लग्जरी कारें

Wagon R LXIमारुति वैगनआर का यह 2006 मॉडल है. यह कार ग्रे रंग की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 125362 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 50000 रुपये है. यह कार हिसार में रजिस्टर है.

यह भी पढ़ें: Number Plate Color: गाड़ियों पर क्यों लगाई जाती हैं हरे लाल पीले सफेद नीले काले बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट, जानिए किसका क्या है मतलब

Maruti 800 AC BSIIIमारुति 800 का यह 2007 मॉडल है. यह कार नीले रंग की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 86756 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 40000 रुपये है. यह कार कोचिन में रजिस्टर है. यहां बताई गईं सभी कारें पुरानी कार बेचने वाली मारुति की दूसरी कंपनी मारुति सुजुकी ट्रू वेल्यू पर देखी गई हैं. 

डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI