Car Tips For Winter: इस समय देश में सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में गाड़ी चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं, क्योंकि उन्हें गाड़ी के बाहर के साथ साथ गाड़ी के अंदर भी धुंध का सामना करना पड़ता है. आपने भी ठंड के दिनों में गाड़ी के केबिन में अक्सर धुंध का अनुभव किया होगा. जिसके कारण गाड़ी चलाने में दिक्कतें आती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. हवा की दिशा बदले
गाड़ियों के एयर वेंट्स में कई तरह की सेटिंग मिलती है, जिसकी मदद से आप फैन की स्पीड कम या ज्यादा करने से लेकर हवा की दिशा को भी बदल सकते हैं. इसे समझने के लिए कंट्रोल स्विच के बाहर की ओर एरो के निशान बने होते हैं. गाड़ी के अंदर भाप जमा होने पर आप एयर के पोजिशन को चेंज करके गाड़ी के शीशों की ओर कर दें, जिससे वहां जमी भाप थोड़ी ही देर में अपने आप गायब हो जाएगी.
ब्लोअर का इस्तेमाल
यदि आपकी गाड़ी में अंदर धुंध जमा हो गई है तो आप इसे साफ करने के लिए ब्लोअर को ON कर सकते हैं. लेकिन इसे प्रयोग करते समय सावधानी बरतें और ज्यादा देर तक न चलाएं, वर्ना आपको परेशानी हो सकती है. इससे धुंध को आसानी से साफ किया जा सकता है.
टेंपरेचर को रखें कम
बाहर और अंदर के तापमान में अंतर के कारण गाड़ी के अंदर धुंध जमा हो जाती है. इसके लिए आपको गाड़ी के अंदर का तापमान कम कर लेना चाहिए, जिसके लिए आपको एसी को ऑन करना होगा. हालांकि इससे आपको थोड़ा ठंड ज़रूर महसूस होगी.
डीफ्रोस्ट वेंट डीफ्रोस्ट वेंट से हवा का रूख सीधे गाड़ी के विंडशील्ड पर जाता है, जिससे गाड़ी के अंदर और बाहर का तापमान बराबर हो जाएगा और गाड़ी अंदर जमी धुंध समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :- अगले साल लॉन्च होगी महिंद्रा के बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज की पहली एसयूवी, जानिए कैसी होगी यह कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI