CNG Car Tips and Tricks: सीएनजी कार के लिए एक सस्ता फ्यूल ऑप्शन है. साथ ही पर्यावरण के लिए पेट्रोल और डीजल के मुकाबले फायदेमंद है. लेकिन सीएनजी कार के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, वरना आपकी कार का यह सस्ता फ्यूल ऑप्शन आपकी जिंदगी के लिए महंगा पड़ सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
समय पर कराएं जांच
सीएनजी सिलेंडर की हर तीन साल में जांच कराना जरूरी होता है। बिना जांच के सीएनजी भरवाना नियमों के खिलाफ है. साथ ही यह कार में विस्फोट की वजह बन सकता है. सीएनजी सिलेंडर की सफाई ना होने पर सिलेंडर में कम सीएनजी फिल होती है. इससे आपका नुकसान भी होने की संभावना रहती है.
अथॉराइज्ड जगह से लगवाएं सिलेंडर
हमेशा अथॉराइज्ड जगह से ही सीएनजी किट लगवाएं। जब आप अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से कार में सीएनजी किट लगवाते हैं, तो आपको कंपनी एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिससे आप देशभर में किसी भी राज्य में सीएनजी कार लेकर जा सकते हैं.
चेक करें एक्सपाइयरी डेट
सरकार की ओर से एक सीएनजी सिलेंडर की औसत लाइफ 15 साल निर्धारित की गई है. ऐसे में 15 साल से ज्यादा सीएनजी सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है.
CNG सर्टिफिकेट लेना है जरूरी
किसी अथॉराइज्ड जगह से CNG किट लगवाने के बाद रेट्रोफिट सीएनजी सर्टिफिकेट लेना ना भूलें. यह सर्टिफिकेट सीएनजी सिलेंडर में खराबी का क्लेम करने के साथ ट्रैफिक पुलिस से बचने में भी आपकी मदद करता है.
रिफ्यूलिंग के वक्त गाड़ी में ना बैठें CNG कार में गैस रीफ्यूलिंग के कार में नहीं बैठना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में सीएनजी रिफ्यूलिंग के वक्त ब्लास्ट की घटनाएं आई थीं.
ये भी पढ़ें
Tata EV Price Hike: महंगी हो गई टाटा की दो पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार, जानें नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI