Hyundai Cars: कार निर्माता कंपनी हुंडई पिछले साल 2022 जून में अपनी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा चुकी है. अब हुंडई इसके नए 2023 वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, हुंडई नई वेन्यू को मार्च 2023 में लॉन्च कर सकती है.

ये हो सकते हैं बदलावनई हुंडई में मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट, नए डिजाइन के बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, SUV के किनारे रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसके बैक साइड में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे जो इसके लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं.

मिल सकते हैं तीन इंजन विकल्प मौजूदा हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट तीन इंजन विकल्प में आती है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जारी रख सकती है. जिसमें पहला 1.2-L पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-L डीजल इंजन जो 100hp की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क देता है और तीसरा 1.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120hp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.

मिल सकते हैं ये फीचर्सनई हुंडई वेन्यू के केबिन की बात करें तो, इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिल सकती है, जो इसे इसके मौजूद मॉडल से ज्यादा आरामदायक बनती है. इसके अलावा इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), की-लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जा सकता है. वहीं इसमें नए फीचर के रूप में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

कीमतइस कार की कीमत और लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्चिंग के समय ही दी जाएगी. लेकिन कंपनी इसकी कीमत मौजूदा वेन्यू कार से अधिक रख सकती है. इसके वर्तमान मॉडल की शुरुआती कीमत 7.62 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

अन्य विकल्पभारतीय ऑटो बाजार में हुंडई वेन्यू कार की टक्कर मारुति सुजुकी ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट और किया सॉनेट जैसी कारों से होती है.

यह भी पढ़ें- Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI