BMW Cars: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी BMW M3 CS सेडान कार के लिमिटेड एडिशन को अमेरिका में लॉन्च किया है. बीएमडब्ल्यू अपनी इस कार के 1,000 यूनिट्स की ही मैन्युफैक्चरिंग करेगी. जानकारी के मुताबिक, इस कार के कुछ मॉडल्स की बिक्री भारत में भी की जा सकती है. आगे हम आपको इस कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

डिजाइन

इस कार का लुक इसके स्टैंडर्ड मॉडल लगभग समान ही है. वहीं इस लग्जरी कार में लंबा, तराशा हुआ बोनट, एक बड़ी किडनी ग्रिल, चौड़े एयर डैम, फ्रंट एयर स्प्लिटर, स्लोपिंग रूफलाइन के अलावा पीले रंग के DRL के साथ LED हेडलाइट्स भी मौजूद हैं. इस लिमिटेड एडिशन वाली कार में खास हल्के फोर्ज्ड M अलॉय व्हील्स हैं जो खास मिक्स्ड मेटल से तैयार किये गए हैं. इसके बैक साइड में रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स के साथ एक डिफ्यूज़र भी दिया गया है.

इंजन 

नई बीएमडब्ल्यू M3 CS लग्जरी में 3.0-L ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन का प्रयोग किया गया है जो 543hp की मैक्सिमम पावर और 650Nm का हाइएस्ट टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस कार में ट्रांसमिशन के लिए इंजन को एक्टिव M डिफरेंशियल और एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ-साथ 8-स्पीड M स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की टॉप स्पीड 313 kmph की है.

फीचर्स 

स्पोर्टी और आरामदायक 5-सीटर केबिन वाली इस कार में कार्बन फाइबर ट्रिम्स के साथ प्रीमियम डैशबोर्ड, मेरिनो लेदर अपहोल्स्ट्री, M कार्बन बकेट सीट, काले-रंग का हेडलाइनर, CFRP पैडल शिफ्टर्स के साथ M अलकेन्टारा स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के अलावा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग भी मौजूद हैं.

कीमत

अमेरिका में लॉन्च की गयी इस बीएमडब्ल्यू M3 CS लग्जरी कार को 96.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. अगर इस कार कार को भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. कंपनी इस लग्जरी कार की डिलीवरी आने वाली मार्च से शुरू कर देगी.

यह भी पढ़ें-

Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI