BYD Electric Car: चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी दूसरी कार अट्टो-3 को हाल ही में लॉन्च किया है. इस कार ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार अंक प्राप्त किये हैं. अभी इस कार की बुकिंग जारी है. कंपनी जनवरी 2023 में इसकी 500 यूनिट्स की डिलीवरी करने वाली है. कंपनी का लक्ष्य अगले साल भारत में इस कार के 15,000 यूनिट्स की बिक्री करने का है.


बीवाईडी अट्टो-3 क्रैश टेस्ट


एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 38 में से 34.7 अंक हासिल करते हुए 91 % का स्कोर प्राप्त किया है. साथ ही कार ने साइड इफेक्ट, पोल से टकराव में भी बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं केबिन की सुरक्षा में अट्टो-3 ने 16 में से 9.30 अंक प्राप्त करते हुए 88 % का स्कोर प्राप्त किया. इसके अलावा बच्चों की  सुरक्षा के मामले में भी इस कार ने 89 % अंक प्राप्त किये हैं.


BYD अट्टो-3 SUV का लुक


इस कार में स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, क्रोम-लाइनेड विंडो, फंकी अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक जबरदस्त स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके अलावा इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक अनलॉक टेलगेट, रूफ रेल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं इस कार के बैंक साइड में शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, एक रूफ-माउंटेड स्टॉप लाइट के साथ क्रोम ट्रिम से जुड़ा रैप-अराउंड LED लाइटिंग सेटअप इस SUV कार को अट्रैक्टिव लुक देता है.


BYD अट्टो पावर रेंज


इस SUV कार की पावर रेंज की बात करें तो 60.48 kWh के बैटरी-पैक पर 200 Nm की मैक्सिमम पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार की खास बात यह की महज 7.3 सेकेंड में ये 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ने की छमता रखती है. साथ ही ये कार फास्ट चार्जिंग की मदद से केवल 35 मिनट में 80 % तक चार्ज हो जाती है.


फीचर्स


इस कार के इंटीरियर की बात करें तो 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, USB C, USB A पोर्ट के अलावा एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंथेटिक लेदर सीट देखने को मिल सकती हैं.


कीमत


अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन अनुमान के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. अभी अगर आप चाहें तो 50,000 रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Upcoming Hyundai Cars: नए अवतार में जल्द आएंगी हुंडई की ये कारें, जानें क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI