BMW Series: नयी बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज को 24 मई को पेश करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयीं हैं. वहीं आठवीं जेनरेशन 5-सीरीज के अलावा कंपनी अपनी आल इलेक्ट्रिक i5 को भी पेश करेगी. कंपनी ने इसके डेब्यू से पहले ही इसका एक टीजर जारी किया है, जिससे इस सेडान कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर का अंदाजा लगाया जा सकता है.


नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एक्सटीरियर


टीजर में आई5 के फ्रंट ग्रिल पर नई 7-सीरीज की तरह ही किडनी ग्रिल को देख जा सकता है. इसके साथ ही इसमें डबल स्लीक हेडलैंप्स, जिनके साथ वर्टिकल शेप में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गयी हैं. वहीं इलेक्ट्रिक कार होने के नाते इस पर बीएमडब्ल्यू आई मॉडल्स वाला आई बैज दिया गया है. इसके अलावा इसके बाहरी डिजाइन पर कहीं कहीं ब्लू एक्सेंट्स भी देखने को मिलता है.


नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज


आई5 में 7-सीरीज वाला ही डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलता है, जिसमें एक बड़ी फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन, बीएमडब्ल्यू का नया 8.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो टेम्प्रेचर कंट्रोल करने का काम करता है. वहीं एसी माउंट टचस्क्रीन के नीचे सेप्रेटली प्लेस किये गए हैं. इसके अलावा इसके 7-सीरीज की तरह ही एम्बिएंट लाइट मॉउंटिंग देखने को मिलती है, जो डैशबोर्ड से लेकर दरवाजों तक फैली हुई है.


संभावित पावर ट्रेन


नयी 5-सीरीज आई5 डीजल-पेट्रोल के अलावा इलेक्ट्रिक कार और 48V माइल्ड हाइब्रिड के रूप में भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसे प्लग-इन हाइब्रिड पावर ट्रेन भी मिलेगा. इसके अलावा आई5 में 80.7 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसका पावर आउटपुट 340hp से 544hp तक देखने को मिल सकता है और इसकी पावर रेंज 563 किलोमीटर तक की हो सकती है.


नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्चिंग टाइम


वर्तमान में कंपनी भारत में 5-सीरीज को 2 ट्रिम्स में बिक्री करती है, जिसमें 520d एम स्पोर्ट और 530i स्पोर्ट, जिसकी बिक्री 65.90 लाख रुपये से लेकर 68.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू भारत में i7 की भी बिक्री करती है. अब जल्द ही i5 को भी भारत में ICE इंजन के साथ जल्द ही पेश किया जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


भारत में बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज गाड़ियों का मुकाबला लेक्सस एनएक्स, वॉल्वो एस90, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक, जैगुआर एक्सएफ और मर्सिडीज बेंज जीएलबी जैसी लग्जरी गाड़ियों से होता है.


यह भी पढ़ें- सिट्रोएन ने लॉन्च किया C3 का टर्बो शाइन वेरिएंट, इतनी रखी गई है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI