लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Bentley की तरफ से 10 मई 2022 को एक नया मॉडल पेश किया जा रहा है. कार को ब्रिटिश समय के मुताबिक, 12.30 बजे पेश किया जाएगा, उस वक्त भारत में शाम के 5 बज रहे होंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Bentley का अपकमिंग मॉडल मौजूदा Bentayga SUV का लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन होगा.
Bentley की तरफ से एक नोट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी के डिजाइनर, इंजीनियर और क्रॉफ्ट के लोगों ने मिलकर नई कार बनाई है, जो कि लग्जरी कार होगी. साथ ही कार टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में उम्दा होगी. कंपनी की तरफ से एक बेहतरीन लग्जरी कार पेश करने का दावा किया गया है.
कंपनी के अनुसार, कार में ऑन-बोर्ड वेलनेस के लिए एक्स्ट्रा डायमेंशन दी जाएगी. नए मॉडल में पहले के मॉडल के मुकाबले बैठना काफी आरामदायक होगा. टीजर इमेज और वीडियो से अपकमिंग कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है. हालांकि, इससे पता चलता है कि कार में डायमंड शेप लाइट मिलेंगे, जो कार को एक नया लुक देने का काम करेंगी.
अगर कार के पावरट्रेन की बात करें, तो Bentley के मौजूदा मॉडल्स रेंज में 6.0 लीटर ट्विट टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन मिलता है. इसके अलावा कारों में 4.0 लीटर V8 और एक 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड हाईब्रिड इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अपकमिंग कार को तीनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही Bentley के लग्जरी कार पोर्टफोलियों में 5 शानदार कार मौजूद हो जाएंगी. बता दें कि यह Bentley का 5th मॉडल है, जिसे जल्द लॉन्च करने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें-Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कारKia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI