कार खरीदने का मतलब एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करना है. आमतौर पर अगर आप सस्ती से सस्ती नहीं कर भी खरीदते हैं तब भी आपको 3 से 4 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं. इसके अलावा अगर आप मिड रेंज की कार खरीदते हैं तब आपको कम से कम 6 से 7 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके ऊपर आप कार पर कितना भी खर्च कर सकते हैं, यह आपके बजट पर निर्भर करता है. हालांकि, ऐसा देखा जाता है कि बड़ी संख्या में लोग कार खरीदते वक्त लोन ही लेते हैं, जिसका वह ईएमआई में भुगतान करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने के लिए कार लोन लेना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं, जो कम ब्याज में कार लोन ऑफर कर रहे हैं.
HDFC बैंक कार लोनHDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे ऑटो लोन की शुरुआती ब्याज दर 6.95 फीसदी है, जो 10.35 फीसदी तक जाती है. इसमें कई कारक होते हैं, जिनके आधार पर ब्याज दर तय होती है. कार लोन लेने के छह महीने के भीतर फोरक्लोजर की सुविधा नहीं होती है.
बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोनबैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार, इसकी ब्याज दर 7% और 9.75% के बीच है. यह बैंक 90% तक का फाइनेंस प्रदान करता है यानी आप जो कार खरीद रहे हैं, उसकी एक्स शोरूम कीमत के 90 फीसदी के बराबर आपको लोन मिल सकता है.
SBI कार लोनएसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, SBI के कार लोन की शुरुआत 7.20 फीसदी की ब्याज दर से होती है. एसबीआई कार लोन के लिए ग्राहक की उम्र 21 से 67 साल होनी चाहिए. लोन कितना मिलेगा, यह ग्राहक की आय पर निर्भर करता है.
ICICI बैंक से कार लोनअवधि और अन्य कारकों के आधार पर ICICI बैंक 7.50 फीसदी से 9 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है. एक बार जब आप कार लोन ले लेंगे, तो जो ब्याज दर कार लोन लेते समय तय होगी, वह ब्याज दर पूरी लोन अवधि में लागू रहेगी.
यह भी पढ़ें-कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहींपहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI