Bad Things About Automatic Cars: मुख्यतः दो तरह की कारें बाजार में बिकती हैं-मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी कई अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी और कई तरह के ट्रांसमिशन टाइप उपलब्ध हैं. ऐसे में यह कार चलने में आसान तो है मगर इसके कई बड़े नुकसान भी हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कार के 5 बड़े नुकसान के बारे में, तो चलिए देखते हैं.


कीमत


यह कारें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की तुलना में महंगी होती हैं. इसकी कीमत में वैरिएंट और तकनीक के आधार पर कुछ हजार से लाखों तक का अंतर हो सकता है.


माइलेज


ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों का माइलेज भी मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले कम हो होता है, लेकिन इन्हें चलाने में ज्यादा आसानी होती है. 


मेंटेनेंस


इस कार के गियर में आई दिक्कत को भी ठीक कराने के लिए आपको मैनुअल ट्रांसमिशन में हुई गड़बड़ी के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ता है. इसकी सर्विसिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट में अधिक खर्च आता है.


स्मूदनेस


इन कारों के ट्रांसमिशन में आपको स्मूदनेस की कमी महसूस हो सकती है. हालांकि, यह अनुभव विभिन्न गाड़ियों में उपयोग किए गए अलग-अलग ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन तकनीक के आधार पर अलग अलग हो सकती है. हालांकि अब नई तकनीकों में अब काफ़ी स्मूथनेस देखने को मिलने लगी है.


ड्राइविंग हैबिट


मैनुअल कार चलाने वाले लोगों को ऑटोमेटिक कार चलाने में कुछ परेशानी होती है और यही परेशानी ऑटोमैटिक कार चलाने वालों में भी देखने को मिलती है. मैनुअल कार में चालक को गियर बदलना पड़ता है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गाड़ी खुद ही यह काम एडजस्ट करती है.


यह भी पढ़ें:-


Do Not Avoid Seat Belt: अगर आप भी करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सतर्क, दुर्घटना होने पर नहीं खुलेंगे आपके कार के एयरबैग्स


Toyota Glanza: महंगा पड़ेगा अब ग्लैंजा को खरीदना, Toyota ने बढ़ाई इस हैचबैक की कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI