Car Washing Tips: कार खरीदने के साथ ही गाड़ी की साफ-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए. लेकिन, लोग कार धोते समय कई बातों का ख्याल रखना भूल जाते हैं. कई लोग कार को कार वॉशिंग सेंटर में ही धुलवाना पसंद करते हैं, तो कई लोग समय की कमी के कारण खुद ही कार धो लेते हैं. जो लोग कार की धुलाई घर में ही करते हैं, उनको कार वॉशिंग के वक्त कई बातों को ध्यान रखना जरूरी है.


कार की सफाई के लिए टूल्स


कार धोने से पहले गाड़ी की स्थिति के बारे में पता होना जरूरी है. इस बात की जानकारी होने से कार की सफाई किस तरह की जाए, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. कार की सफाई के लिए आपके पास कई टूल्स का होना भी जरूरी है. आपके पास कार वॉशिंग लिक्विड, एक सॉफ्ट स्पंज, कई माइक्रोफाइबर के कपड़े, एक सूखा माइक्रोफाइबर का तौलिया जैसी कई चीजें सफाई शुरू करने से पहले होनी जरूरी हैं. कार के अंजर की सफाई के लिए आपके पास वैक्यूम क्लीनर भी होना चाहिए. साथ ही तीन अलग-अलग बाल्टी भी आप सफाई से पहले रख सकते हैं. एक बाल्टी साफ पानी के लिए, एक गंदे पानी के लिए और एक क्लीनिंग सॉन्यूशन को घोलने के लिए, इन तीन बाल्टियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.


कब धोएं कार?


कार को कभी भी धूप में धोने की गलती न करें. ऐसा करने से आपकी कार का नुकसान हो सकता है. प्रोफेशनल डिटेलर भी इस बात को कहते हैं कि सीधे सूरज की रोशनी में कार को नहीं धोना चाहिए. तेज धूप में कार धोने से पानी, साबुन और क्लीनिंग प्रोडक्ट सफाई पूरी होने से पहले ही सूख जाते हैं, जिससे कार के पेंट पर इन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के दाग-धब्बे पड़ सकते हैं. इसके बजाय सुबह या शाम के वक्त, जब धूप कम होती है, कार को धोया जा सकता है.


कैसे करें कार की सफाई?


कार की सफाई करते वक्त उसके हर एक पार्ट को सही से साफ करना जरूरी है. कार के एक्सटीरियर में हेडलाइट्स, खिड़की-दरवाजे सभी चीजों को साफ करना चाहिए. कार को अंदर से साफ करना थोड़ा मुश्किल काम होता है. इसकी फ्रंट और बैक सीट को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें. क्लीनिंग वाइप्स का इस्तेमाल करते हुए कप होल्डर की सफाई करें. स्पेशल क्लीनिंग सॉल्यूशन का प्रयो करते हुए गाड़ी की सीट और कारपेट को साफ करें. सफाई के बाद इसे सूखे कपड़े से भी पोंछें.


ये भी पढ़ें


बम की तरह फट सकता है टायर अगर कर दी ये बड़ी गलती, गर्मियों में खासकर रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI