CNG Car Care Tips In Winter: देश के कई हिस्सों में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इस मौसम में गर्मी से राहत मिलने के साथ ही बहुत सारी समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं. खासकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. इस मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत सीएनजी कार चलाने वाले लोगों को होती है, क्योंकि सर्दी में फ्यूल टैंक में भरी सीएनजी गैस अधिक ठंडी के कारण टैंक में ही जम जाता है जिससे गाड़ी को स्टार्ट करने भी बहुत दिक्कते होती हैं. ऐसे में यदि आप भी एक सीएनजी कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरूरी टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए. 


फुल रखें टंकी


ठंड के मौसम में कोई दिक्कत न हो इसके लिए आपको हमेशा अपने सीएनजी टैंक को फुल रखना चाहिए, या कम से कम आधे से अधिक रखना चाहिए, इससे आपकी गाड़ी में कोई समस्या भी नहीं होगी और साथ ही ज्यादा माइलेज भी मिलेगा. 


क्यों टैंक फुल रखना है जरूरी?


सर्दियों में अधिक ठंड और और हवा में नमी के कारण धीरे धीरे टैंक में हवा इकठ्ठी ही होने लगती है. इसमें जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है तो उसमे हवा में मौजूद पानी भी गर्म होकर पिघलने लगता है और लिक्विड सीएनजी के साथ मिक्स होने लगता है, जिससे कार के फ्यूल पंप में दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. यह इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकता है और आपको कार से कम माइलेज भी मिलने लगेगा.  


सुरक्षा के लिहाज से भी है जरुरी


ठंड के मौसम में कार में सीएनजी टैंक को फुल रखने समझदारी का काम होता है. ठंड में कभी कभार अधिक मौसम खराब होने पर ट्रैफिक में लंबा जाम लग जाता है, ऐसे में फुल टैंक सीएनजी को जमने नहीं देता है और हमेशा गर्म रहता है, जिससे आपको बीच रास्ते में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें :- नुकसान करा सकता है काला इंजन ऑयल, जानिए कब करवाना चाहिए चेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI