Car Mileage: हर कोई चाहता है कि उसकी कार बढ़िया से बढ़िया माइलेज दे और ईंधन की कीमतों के बढ़ने के बाद यह और भी जरूरी हो गया है. लेकिन कोई भी गाड़ी जैसे जैसे पुरानी होती जाती है उसका माइलेज धीरे-धीरे कम होने लगता है. यदि आप भी अपनी कार के कम माइलेज से परेशान हैं तो आज हमको आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनको अपनाकर आप अपनी गाड़ी से बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं. 


समय से करवाएं सर्विसिंग


माइलेज बढ़ाने के लिए आपको अपनी गाड़ी को हर बार समय से सर्विसिंग करवाना चाहिए और खासकर यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कार को हमेशा कंपनी के आधिकारिक सर्विस सेंटर से ही सर्विस करवाएं, किसी लोकल मैकेनिक से नहीं, क्योंकि लोकल मैकेनिक कार की ठीक ढंग से पूरी तरह सर्विस नहीं करते हैं जिससे कार का इंजन और माइलेज दोनों ही खराब होने लगता है. 


चुनें सही इंजन ऑयल


कार की सर्विस के दौरान हमेशा ब्रांडेड और कंपनी से सुझाए गए इंजन ऑयल को ही चुनें, थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में खराब क्वालिटी वाला लोकल इंजन ऑयल न चुने, इससे इंजन को भारी नुकसान पहुंचता है जिससे गाड़ी के अन्य हिस्सों पर भी असर पड़ता है और माइलेज भी बहुत कम हो जाता है.  


ब्रेक्स का रखें ध्यान 


कार के ब्रेक शू इस्तेमाल के साथ साथ घिसते रहते हैं और यह भी गाड़ी के माइलेज पर बुरा असर डालते हैं, इसलिए जब भी ब्रेक शू घिस जाए तो उसे बदलवाने में बिल्कुल भी देर न करें. यह सुरक्षा और माइलेज दोनों के लिए बहुत जरूरी है.  


क्लच और ब्रेक का करें सही इस्तेमाल


अक्सर लोग ड्राइविंग के समय बेवजह क्लच और ब्रेक का उपयोग करते हैं, जिससे कार का माइलेज खराब होता है और क्लच पैड और ब्रेक शू भी जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए क्लच और ब्रेक का बस जरूरत भर ही इस्तेमाल करना चाहिए.  


Economy Mode में चलाएं कार


कार से बढ़िया माइलेज प्राप्त करने के लिए हमेशा इकोनॉमी मोड में ड्राइव करना चाहिए. इसमें कार की स्पीड 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिए. ज्यादा रफ्तार में गाड़ी चलाने पर उसके माइलेज पर भी बुरा असर पड़ता है.  


रेड लाइट पर ऑफ करें इंजन


जब भी सिग्नल पर आपको 15 सेकंड से ज्यादा समय के लिए रुकना पड़े तो उस समय इंजन को ऑफ करना सही माना जाता है. क्योंकि खड़ी कार में भी स्टार्ट इंजन ईंधन की खपत करता है, जिससे माइलेज पर असर पड़ता है. इसलिए रेड लाइट पर इंजन को ऑफ कर देना चाहिए. 


यदि आप इन टिप्स को अपनी गाड़ी में अपनाते हैं तो आपको कार के माइलेज में निश्चित रुप से फर्क देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें :-  ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI