प्रेग्नेंसी के दौरान वैसे तो हर समय खुदका काफी ध्यान रखना होता है बहुत सी सावाधानियां बरतनी होती हैं लेकिन ड्राइविंग करते समय इस अवस्था में बहुत ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. प्रेग्नेंसी के शुरूआती दिनों में जब किसी महिला को कार ड्राइव करनी पड़ जाए तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसी हालत में कार में उठना-बैठने का तरीका काफी अहम होता है और सबसे अहम होता है सीट बेल्ट लगाना. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान अगर आपको ड्राइव करनी पड़ जाए आपको तो किन-किन बातों का ध्यान बेहद ख्याल रखना है.
गढ्ढे में न चलाएं कारप्रेग्नेंसी के दौरान ड्राइविंग करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि कार समतल जगह पर ही चलाने की कोशिश की जाए. इस दौरान किसी भी प्रकार के गड्ढे से काफी नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा गाड़ी की स्पीड भी बहुत कम रखें, जिससे किसी भी आपातकाल के समय कार को आसानी से रोका जा सके.
ऐसे लगाएं सीट बेल्ट प्रेग्नेंसी के दौरान अगर कार ड्राइव करनी हो या बगल वाली सीट पर बैठना हो तो सीट बेल्ट को सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है. सीट बेल्ट की सही पोजिशन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. सीट बेल्ट को एब्डॉमिनल से नीचे होना चाहिए जबकि कंधो के बगल से गुजरने वाला सीट बेल्ट सीने के बीच निकालें.
स्टीयरिंग व्हील से बनाएं दूरीगाड़ी ड्राइव करते समय कोशिश करें की स्टेरिंग व्हील से दूरी बनाए रखें, ताकि गाड़ी चलाते वक्त पेट पर किसी तरह का दबाव महूसस न हो. इतना ही नहींआप अपनी सहूलियत के हिसाब कार की सीट को आगे-पीछे भी कर सकते है. क्योंकि अगर कोई हादसा यदि होता है और एयरबैग खुलता है तो उसका सीधा दबाव आपके पेट पर नहीं आएगा.
कमर के पीछे सपोर्ट जरूर लगाएंअक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान कमर से जुड़ा दर्द परेशान करता है, ऐसे में अगर ड्राइविंग करने की नौबत आ जाए तो ऐसे में कमर को सपोर्ट देने के लिए एक तकिया आप लगा सकते हैं. इसलिए कार में हमेशा एक तकिया जरूर रखें.
लंबा सफर करने से बचेंजहां तक संभव हो प्रेग्नेंसी के दौरान लंबी यात्रा करने से बचें, खासकर जब डिलिवरी की तारीख नजदीक हो. यदि शुरूआती दिनों में अगर जाना जरूरी हो तब सफर के दौरान कुछ देर के लिए एक ब्रेक लें, इसके लिए आप पैरों को फैलाएं, ऐंकल को घुमाएं और पैर के अंगूठे को हिलाएं, ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Car Maintenance: कार में अगर लगवाई ये चीजें तो आपको पहुंच सकता है नुकसान, जानें इनके बारे में
देश में मारुति की इस माइक्रो SUV की तेजी से बढ़ी मांग, जानिए क्या है इसकी वजह
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI