Car Sales Report February 2025: भारतीय बाजार में शामिल कार कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. फरवरी 2025 में एक तरफ जहां मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा की सेल्स में इजाफा हुआ है. वहीं टाटा और हुंडई की बिक्री में कमी आई है. इस महीने महिंद्रा के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है वो ये कि भारत की ये कार कंपनी पैसेंजर्स व्हीकल की सेल में दूसरे नंबर पर रही है. वहीं मारुति सुजुकी का नाम इस बार भी टॉप पर रहा है.
Maruti Suzuki की सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी की फरवरी 2025 में भारत में ही पैसेंजर्स व्हीकल की सेल 1,60,791 यूनिट हुई है. वहीं फरवरी 2024 में कंपनी ने 1,60,271 यूनिट्स की सेल की थी. पिछले साल की तुलना में कंपनी को काफी मामूली बढ़त हासिल हुई है. लेकिन फिर एक बार मारुति इस सेल्स लिस्ट में टॉप पर है. मारुति को यूटिलिटी व्हीकल्स की सेल में 6.2 फीसदी का इजाफा हुआ है. जापानी कंपनी ने फरवरी 2024 में जहां 481 सेडान बेची थीं, वहीं फरवरी 2025 में ये संख्या बढ़कर 1097 पहुंच गई है.
Mahindra ने हासिल किया दूसरा स्थान
महिंद्रा ने फरवरी 2025 में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल में हुंडई और टाटा दोनों ब्रांड्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,420 यूनिट्स की सेल की है. वहीं पिछले साल फरवरी 2024 में कंपनी ने 42,401 यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें अब 19 फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है. महिंद्रा ने पिछले महीने 1,966 यूनिट्स एक्सपोर्ट भी की हैं.
Hyundai की बिक्री में हुई कमी
हुंडई ने इस साल फरवरी में 47,727 यूनिट्स की सेल की है, जो कि फरवरी 2024 की तुलना में 4.92 फीसदी कम है. वहीं कंपनी के एक्सपोर्ट में 6.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. हुंडई ने फरवरी 2025 में 11 हजार गाड़ियां एक्सपोर्ट की हैं. कोरिया की इस कंपनी की टोटल सेल की बात करें तो 2024 की तुलना में कंपनी को 2.93 फीसदी का घाटा होता दिख रहा है.
Tata EVs की सेल में भारी गिरावट
टाटा मोटर्स की पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो फरवरी 2024 की तुलना में कंपनी को 9 फीसदी का घाटा हुआ है. कंपनी ने पिछले महीने 46,435 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं 2024 में टाटा के 51,267 पैसेंजर व्हीकल्स बिके थे. टाटा को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में भी 23 फीसदी का घाटा हुआ है. लेकिन एक्सपोर्ट में टाटा ने बढ़त हासिल की है. फरवरी 2024 में कंपनी ने विदेश बाजार में 54 यूनिट्स सेल की थीं. वहीं फरवरी 2025 में ये आंकड़ा बढ़कर 376 यूनिट्स पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें
कितनी EMI पर मिल जाएगी 6 एयरबैग वाली नई Maruti Alto K10? यहां जान लीजिए पूरा हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI