Car Airbags: सड़क पर एक्सीडेंट होने पर यूजर एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए ऑटो मेकर कंपनियां कारों में एयरबैग देती हैं. हालांकि, जागरूकता की कमी और अनुचित स्थित में एयरबैग से आपको नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि एयरबैग की चोटों से बचने और सेफ ड्राइविंग के लिए आपको जरूरी टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए. 


सही रखें सीटिंग पोजीशन 


गाड़ी को ड्राइव करते समय आपकी सीटिंग पोजीशन का सही रहना बहुत जरूरी है. ड्राइविंग के समय आपके चेस्ट और स्टीयरिंग व्हील के बीच कम से कम 10 इंच का डिस्टेंस होना है. ऐसा न होने पर एयरबैग खुलते समय आपको चोट पहुंच सकती है.


ड्राइविंग पर रखें ध्यान


ड्राइविंग करते समय अपने हाथों को घड़ी के 9 बजे और 3 बजे की स्थिति में स्टीयरिंग व्हील जमाए रखें. ड्राइव करते समय अपने हाथों या बांहों को स्टीयरिंग व्हील के बीच में न रखें. ऐसा न होने पर एयरबैग खुलने पर आपको चोट पहुंच सकती है.


सीटबेल्ट जरूर पहनें 


ड्राइव करते समय हमेशा सीट बेल्ट को ठीक से पहने रखें. क्योंकी सेफ्टी के लिए सीटबेल्ट और एयरबैग आपस में जुड़े होते हैं. यदि कोई चाइल्ड पैसेंजर साथ है तो उसे पिछली सीट पर बैठाएं, जिससे एयरबैग खुलने पर उन्हें चोट न लगे. 


एयरबैग से दूर रहें 


एयरबैग कवर से उचित और सुरक्षित दूरी पर बैठें. जिससे एयरबैग के खुलने से होने वाला प्रभाव कम होता है, और चेहरे या ऊपरी शरीर की चोटों के खतरे को कम करता है.


डैशबोर्ड क्लियर रखें


गाड़ी के डैशबोर्ड पर भारी या कठोर वस्तुएं न रखें, क्योंकि एयरबैग खुलने पर डैशबोर्ड पर रखी चीजें उछलकर आपको चोट पहुंचा सकती हैं.


यह भी पढ़ें -


Kia EV6 के बराबर आया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस, बिल शेयर कर बोला ओनर, 'इससे अच्छा तो...'


Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी 2 नई बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ बहुत कुछ होगा नया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI