बड़े शहरों में नए ड्राइवर्स के लिए ट्रैफिक में फंसी कार को सही तरीके से चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता, लेकिन अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो यह काम काफी आसान हो सकता है. आइए आपको कुछ बेसिक और असरदार टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप ट्रैफिक में भी आराम से सुरक्षित और बिना घबराए कार चला सकते हैं.
ट्रैफिक में कार चलाते समय दूसरों से बनाएं सही दूरी
- जब आप भारी ट्रैफिक में ड्राइव कर रहे हों, तो सबसे जरूरी बात है कि अपनी कार को सामने और पीछे चल रही गाड़ियों से एक सुरक्षित दूरी पर रखें. इससे न सिर्फ आपकी कार को स्क्रैच या डेंट से बचाया जा सकता है, बल्कि ब्रेक लगाते वक्त भी आपको ज्यादा समय मिलेगा. अगर सामने वाली गाड़ी का बंपर आपकी विंडशील्ड से अचानक न दिखने लगे, तो समझ जाइए कि आपकी दूरी बहुत कम हो गई है और तुरंत ब्रेक लगाना जरूरी है.
खुद को रखें शांत और संयमित
- ट्रैफिक में लंबे समय तक फंसे रहना किसी की भी नर्वसनेस और गुस्से को बढ़ा सकता है, लेकिन गुस्से में ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को शांत रखें. आप कार में अपना मनपसंद म्यूजिक प्ले करें और कोशिश करें कि मन को स्थिर रखें. शांत दिमाग से ड्राइव करना न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि यह आपको थकावट और झुंझलाहट से भी बचाता है.
360 डिग्री कैमरा सिस्टम का करें सही इस्तेमाल
- आजकल कई नई कारों में 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया जा रहा है, जो ट्रैफिक में बहुत काम आता है. जब आप किसी तंग जगह से निकलने की कोशिश कर रहे हों या ट्रैफिक में गाड़ी मोड़नी हो, तो यह कैमरा आपकी मदद करता है. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करते हैं, आपको कार के चारों ओर की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगती है. इससे आप बिना किसी स्क्रैच या टक्कर के सुरक्षित ढंग से गाड़ी निकाल सकते हैं.
एक ही लेन में रखें गाड़ी
- ट्रैफिक में अक्सर देखा जाता है कि ड्राइवर बार-बार लेन बदलते रहते हैं, जिससे न सिर्फ जाम और बढ़ता है बल्कि हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए बेहतर यही है कि जब आप ट्रैफिक में हों तो एक स्थिर लेन में ही गाड़ी चलाएं. ऐसा करने से आप अन्य गाड़ियों को परेशान नहीं करेंगे और खुद को भी गाड़ी चलाने में सहूलियत होगी.
सफर शुरू करने से पहले गूगल मैप जरूर देखें
- अगर आप ऐसी सड़कों पर जाने वाले हैं जहां अकसर ट्रैफिक जाम रहता है, तो सफर शुरू करने से पहले Google Maps का इस्तेमाल करना बहुत समझदारी होगी. गूगल मैप आपको पहले ही यह जानकारी दे देता है कि किसी Route पर ट्रैफिक कैसा है. अगर आपको कहीं ज्यादा ट्रैफिक दिखाई दे, तो आप तुरंत कोई दूसरा रूट चुन सकते हैं. इससे आप Time, Fuel और Mental Peace तीनों की बचत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tata ने 6 एयरबैग के साथ अपडेट की Harrier Adventure, कीमत पहले से भी सस्ती
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI